Himachal: ऊना में रास्ते के निर्माण को लेकर चली गोली, एक व्यक्ति की मौत, आरोपी गिरफ्तार
ब्यूरो : ऊना मुख्यालय के साथ लगते गांव बड़ाला में गुरुवार देर शाम रास्ते के विवाद के चलते एक व्यक्ति ने दो गोलियां चला दी। जिसमें से एक गोली वहा खड़े हुए व्यक्ति के सिर को छूते हुए निकल गई, जिस कारण स्थानीय निवासी घायल हो गया, घायल व्यक्ति को लोगों की मदद से पहले क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। लगातार हालत को बिगड़ता देख डॉक्टरो ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आप को बता दें कि ये सारा विवाद रास्ते में पाइप को डालने से पैदा हुआ। जिस व्यक्ति ने गोली चलाई उसका ये कहना था कि ये उसकी जगह में आता है लेकिन स्थानीय व्यक्ति का कहना था कि ये रास्ता सर्वजनिक है, इसी बात को लेकर दोनो व्यक्तियों में तू तू मैं मैं हो गई। जिसमें दोनों व्यक्ति आपस में उलझ गए और बात हाथापाई पर आ गई। उसमें से एक पक्ष ने अपनी बंदूक से 2 राउंड गोली अपनी पिस्टल से फायर किए। जिसमें से पहली गोली हवा में दागी गई। लेकिन दूसरी गोली सामने वाले व्यक्ति को जा लगी। जिस कारण वो सड़क के बीचों बीच गिर गया। आस पास के लोगों ने उसे उठाकर पहले क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। हालत ज़्यादा गम्भीर होने के चलते घायल व्यक्ति प्रमोद कुमार को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां उसके इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं इस सारी घटना की जानकारी देते हुए पंचायत बडाला उपप्रधान ने बताया कि पानी की पाइप को सड़क में दबाने के लिए कंक्रीट डाली जा रही थी कि इतने में स्थानीय निवासी प्रमोद कुमार वहां पहुंचा और काम रोकने को कहते हुए कहा कि ये मेरी मलकियत है। लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। जिस कारण मौके पर तू- तू मैं - मैं हुई। उसी के चलते प्रमोद राणा द्वारा डिपु होल्डर व स्थानीय निवासी पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया ।
इस सारे मामले को लेकर एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि रास्ते निर्माण को लेकर इनमें आपसी तू-तू मैं - मैं हुई थी। लेकिन इसी दौरन बात बढ़ गई और स्थानीय निवासी ने गोली दाग दी। एक गोली सिर को छूकर निकली है जिस कारण एक व्यक्ति घायल हुए है जिसे उपचार के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया था। जहा उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस छानबीन में जुटी है और संशय को जुटाने में लगी है । फ़िलहाल गोली चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है । विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी गई है।
- PTC NEWS