Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

हिमाचल : मंडी में बादल फटने से मची तबाही, 4 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 40 लोगों की बचाई जान

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के धन्यारा गांव में मंगलवार देर शाम बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। लोगों की कई बीघा जमीन बह गई और संपर्क मार्ग बाधित हो गए।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- June 14th 2023 12:04 PM
हिमाचल : मंडी में बादल फटने से मची तबाही, 4 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 40 लोगों की बचाई जान

हिमाचल : मंडी में बादल फटने से मची तबाही, 4 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 40 लोगों की बचाई जान

ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के धन्यारा गांव में मंगलवार देर शाम बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। लोगों की कई बीघा जमीन बह गई और संपर्क मार्ग बाधित हो गए। कई कारें भी दब गईं। हादसे में काफी नुकसान हुआ है। वहीं बीडीओ विवेक भाटिया ने बताया कि सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र की पंचायत धन्यारा में बादल फटा है। इससे करला गांव में अधिक तबाही हुई है। यहां पर लोगों और प्रशासन ने करीब चार घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।


वहीं दूसरी तरफ पंचायत प्रधान मीरा देवी ने बताया कि बादल फटने से कई लोगों की कई बीघा जमाीन बह गई। सभी संपर्क मार्ग बंद हो गए।  हालांकि  बादल फटने से फिलहाल कोई जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है । लेकिन हादसे में लोगों की जमीन बर्बाद हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ सुंदर नगर में निहरी तहसील के हाड़ाबोई गांव में भारी बारिश के कारण भारी नुकसान देखने को मिला है। पानी का बहाव इतना तेज था कि दो गाड़ियां और एक गौशाला इस भारी बारिश की चपेट में आई है। इसके अलावा एक गाय की मौत की भी खबर सामने आ रही है।

वहीं राजधानी शिमला में मंगलवार शाम को बादल झमाझम बरसे।  हमीरपुर और कांगड़ा और मंडी में अंधड़ और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बुधवार को भी बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 17 जून तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को शाम तक प्रदेश में मौसम साफ रहा। धूप खिली रहने से ऊना में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। शाम को करीब सात बजे के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में आए बदलाव से बारिश और ओलावृष्टि हुई। उधर, नाहन मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड की सीलिंग अंधड़ से गिर गई। इससे मरीजों को वहां से शिफ्ट करना पड़ा।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK