हैवानियत : हिमाचल के जिला हमीरपुर में बाप ने अपनी ही 14 साल की बेटी के साथ किया कुकर्म, रिश्ते किए शर्मसार
ब्यूरो : हमीरपुर में बाप बेटी के रिश्ते को तार तार करते हुए बेटी के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। जिसमें बाप ने हैवानियत को पार करते हुए अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ कुकर्म किया है जिसका मामला हमीरपुर महिला पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। वही पुलिस ने भी आरोपी बाप को गिरफ़्तार कर लिया है और हमीरपुर कोर्ट में पेश किया है। जहां पर कोर्ट ने तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला के साथ लगती ताल पंचायत के अंतर्गत आने वाले बालू गांव में उस समय घोर कलयुग देखने को मिला। जब बाप ने अपनी ही नाबालिग लड़की से हैवानियत की हदें पार कर दी। उक्त युवती ने आपबीती की जानकारी अपनी मां को दी। मां इस बात को सुनकर आश्चर्य चकित रह गई तथा आनन- फानन में सदर महिला पुलिस थाने में पहुंच कर शिकायत की। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर के युवती का मेडिकल करवाया और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए युवती के बयानों के आधार पर युवती के पिता को विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी राजकुमार पुत्र दुनी चंद पंचायत ताल के तहत गांव बालू को हिरासत में ले लिया है।
वहीं पुलिस उप अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है और दोषी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया है । उन्होंने बताया कि आरोपी बाप को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया है और कोर्ट ने तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया है।
- PTC NEWS