भारी बारिश से चंबा में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, मुख्य मार्ग बंद होने से कटा 55 पंचायतों का संपर्क
ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर जारी हो गया है । जिसके चलते मुश्किलात बढ़ने लगी है । चंबा जिला के तमाम पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी होने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है । जिसके चलते लोगों का जिला मुख्यालय पहुंचना भी मुश्किल भरा हो रहा है ।
उसके साथ साथ वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लग गई है । बता दें कि देर रात से ही भारी बारिश का दौर जारी होने से जनजीवन अस्त - व्यस्त हुआ है। हालांकि पीडब्ल्यूडी विभाग भी अपनी मशीनरी के साथ कार्य कर रहा है। लेकिन लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से भी कार्य करने में बाधा पेश आ रही है। ऐसे में जिला प्रशासन ने भी लोगों से आह्वान करते हुए कहा है कि इस भारी बारिश के दौर में लोग कहीं आने जाने की जहमत नहीं उठाए।
क्योंकि भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड होने का खतरा बढ़ जाता है और उससे दिक्कतें हो सकती है। बता दे कि चंबा तीसा मुख्य मार्ग जगह जगह बंद हो गया है। जिसके चलते 55 पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट हो गया है।
इसके अलावा चंबा सलूनी मार्ग भी जगह-जगह बंद हो गया है। जिसके चलते वहां की भी 20 पंचायतों की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा सलूणी क्षेत्र के किहार और अन्य क्षेत्रों में फ्लैश फ्लेड आने से कई गाड़ियों के बहने के वीडियो भी सामने आए है।हालंकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है ।
- PTC NEWS