हिमाचल में ब्यूरोक्रेसी की कोई जगह नहीं, अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई- विक्रमादित्य सिंह
ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह सीधे -सीधे अधिकारियों पर निशाना साध दिया है। उनका कहना है कि कुछ ब्यूरोक्रेट अपनी लक्ष्मण रेखा लांघ रहे हैं। हम कुछ प्रोपोजल यहां बनाते हैं लेकिन जब उन्हें दिल्ली भेजा जाता है तो वह परवाणू की सीमा पार करते ही बदल जाते हैं। जो भी इन प्रोपोजल को बदल रहा है उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ- साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। गौरतलब है कि मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और ग्रामीण विकास मंत्री गिरीराज सिंह से मुलाकात की। बातचीत में उन्होंने हिमाचल में सड़कों के निर्माण में सहायता प्रदान करने की बात कही।
मुलाकात के बाद मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नितिन गडकरी का भी आभार जताया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नितिन गडकरी ने हर संभव सहायता देने का वादा किया है।
- PTC NEWS