Advertisment

राजधानी शिमला में टूरिस्ट और आम लोगों को लगा झटका, दोगुना हुआ लिफ्ट का किराया

हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने कार्ट रोड़ से मॉल रोड़ तक पहुंचाने वाली लिफ्ट की आवाजाही के रेट बढ़ा दिए है। अब लिफ्ट में एक बार जाने के लिए 10 रुपए की जगह 20 रुपए देने होंगे।

author-image
Rahul Rana
New Update
राजधानी शिमला में टूरिस्ट और आम लोगों को लगा झटका, दोगुना हुआ लिफ्ट का किराया
Advertisment

शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने कार्ट रोड़ से मॉल रोड़ तक पहुंचाने वाली लिफ्ट की आवाजाही के रेट बढ़ा दिए है। अब लिफ्ट में एक बार जाने के लिए 10 रुपए की  जगह 20 रुपए देने होंगे। टूरिस्ट सीजन के चलते अचानक पर्यटन निगम ने लिफ्ट के दाम बढ़ा दिए हैं। यहाँ तक की अब बुजुर्गो को भी लिफ्ट में जाने पर 20 रुपये देने होंगे। पहले 10 रुपये किराए पर बुजुर्गो को छुट थी उनसे लिफ़्ट में 7 रुपये लिए जाते थे।  अब सभी को 10 रुपये की जगह 20 रुपये किराये के रूप में देने होंगे। 

Advertisment









आपको बता दें कि शिमला में बड़ी संख्या में सैलानी लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं।  यह लिफ्ट कार्ट रोड़ को माल रोड से जोड़ती है। ओल्ड बस स्टैंड से रिज मैदान तक खड़ी चढ़ाई अधिक होने के चलते टूरिस्ट लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं।  ऐसे में पर्यटन निगम की आय बढ़ेगी, लेकिन आम लोगों को जेब ढीली करनी पड़ेगी।  

- PTC NEWS
tourist-shimla himachal-hindi-news shimla-lift
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment