Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

Himachal: 17 नवंबर को ऊना में होगा भाजयुमो की प्रदेश स्तरीय कार्य समिति की बैठक का आयोजन, केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे उपस्थित

17 नवंबर को ऊना में भाजयुमो की प्रदेश स्तरीय कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष तिलकराज करेंगे ।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- November 14th 2023 06:33 PM
Himachal:  17 नवंबर को ऊना में होगा भाजयुमो की प्रदेश स्तरीय कार्य समिति की बैठक का आयोजन, केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे उपस्थित

Himachal: 17 नवंबर को ऊना में होगा भाजयुमो की प्रदेश स्तरीय कार्य समिति की बैठक का आयोजन, केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे उपस्थित

हमीरपुर : भाजपा कार्यालय हमीरपुर में जिला भाजयुमो ने पत्रकार वार्ता की । भाजयुमो जिला अध्यक्ष कपिल शामा ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 17 नवंबर को ऊना में भाजयुमो की प्रदेश स्तरीय कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष तिलकराज करेंगे । भाजपा की कार्य समिति की बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री सिदार्थन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 


कार्य समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियां को किस प्रकार जन-जन तक पहुंचना है। इसके बारे में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मार्गदर्शन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पार्टी की जो आगामी गतिविधियाँ है । उन्हें किस प्रकार जनता के बीच पहुंचाना इस के बारे में भी विस्तृत चर्चा की जाएगी। 

वहीं भाजयुमो अध्यक्ष  कपिल शामा ने बताया कि 18 नवंबर को हमीरपुर में जिला भाजपा के साथ भाजयुमो का अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग भी आयोजित किया जाएगा । इसके अतिरिक्त 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक का भारतीय जनता पार्टी की और से निर्धारित कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर पहुंचने का काम किया जाएगा।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK