सेब सीजन को लेकर पुलिस का 'एप्पल ऑन व्हील्स प्लान', पांच सेक्टरों में बांटा शिमला, 200 अतिरिक्त जवान तैनात
शिमला : सेब सीजन को लेकर शिमला पुलिस ने 'एप्पल ऑन व्हील्स' प्लान लागू किया है। अब शहर के अंदर कोई भी बड़ी गाड़ी नहीं आएगी। शिमला शहर में सिर्फ कारोबारियों के सामान को लेकर सुबह और शाम के समय पहले की तरह तय टाइमिंग के अनुसार बड़े ट्रकों की आवाजाही होगी। जबकि सेब से लदे और खाली ट्रक शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। ढली से सीधा ट्रक भट्टाकुफर रोड़ होकर जाएंगे। बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगेंगे, ताकि यहां से बाहर जाने वाले ट्रकों को आसानी से ट्रेस किया जा सके।
सेब सीजन सुचारु रूप से चले इसके लिए करीब 200 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। शिमला जिला को पांच सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गाँधी ने बताया कि वर्ष 2022 में कुल 130 दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 70 लोगों की मौतें हुई थी। इस बार सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। जिसमें नशे में वाहन चलाने वालों, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस प्रशासन द्वारा अति संवेदनशील जगहों वाले ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। सड़क को खोलने के लिए जेसीबी, क्रेन और हाइड्रोलिक जैसी मशीनें काम पर लगाई जाएंगी।
गौरतलब कि पिछले पांच वर्षों में जिला शिमला की पुलिस और राज्य एसआईटी और सीआईडी ने 300 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। जिनमें धोखाधड़ी/जालसाजी के अधिकतर मामले दर्ज है, इसके अलावा चेक बाउंस के लिए अदालतों में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत मामले विचाराधीन हैं।
- PTC NEWS