Himachal Weather : हिमाचल में भारी बारिश का कहर, पहाड़ी से गिर रही चट्टानें, शिमला किन्नौर हाईवे ब्लॉक
ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश में सुबह से हो रही बारिश से किन्नौर जिले को शिमला से जोड़ने वाला NH-5 रामपुर से आगे झाखड़ी के पास फिर से अवरुद्ध हो गया है। इससे किन्नौर जिले का शिमला से पूरी तरह संपर्क कर चुका है। इसके अलावा सड़क लुहरी ओट भी कई स्थानों पर बंद पड़ा है। ब्रोनी खड्ड के पास NH का हिस्सा नदी में निरंतर टूट रहा है।
वहीं दूसरी तरफ मंत्री हर्षवर्धन चौहान सिरमौर प्रवास पर नाहन पहुंचे। जहां उन्होंने नाहन में सिरमौर जिला में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान की जिला के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की। इससे पूर्व उन्होंने जिला के शिलाई क्षेत्र में भारी बरसात से हुए नुकसान वाले इलाकों का दौरा भी किया और वहां पर राहत कार्यों का निरीक्षण भी किया। नाहन में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में पिछले एक माह से लगातार हो रही भारी बारिश से जिला में करीब 283 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इसमें मुख्यत सड़क, पुल, पेयजल, बिजली, कृषि, उद्यान, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि जन सेवाओं के अलावा आमजन के जान-माल का नुकसान भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण जिला में बहुत भारी नुकसान हुआ हैं। इस बीच जिला प्रशासन ने बेहतर कार्य किया है।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि भारी नुकसान के चलते अब जिला प्रशासन को निर्देश दिए की जिला में राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जाए। ताकि आम लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशा दिए की फील्ड स्तर पर जाकर स्वयं राहत एवं पुनर्वास कार्यों की देख रेख करें और आम लोगों को हुए नुकसान का मुआजवा जल्दी प्रदान करें। हाटी समुदाय को राज्य सभा से बिल पास होने पर उन्होंने बताया कि इसके लिए पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने भी बहुत काम किया है और अब केंद्र की सरकार ने इस विषय पर अपना वादा निभाया है। इससे क्षेत्र में विकास होगा।
- PTC NEWS