Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

Himachal Cabinet मीटिंग में लिए गए अहम फैसले, शिमला से धर्मशाला के बीच नई फ्लाइट शुरू करने को मंजूरी

Written by  Rahul Rana -- February 14th 2024 08:03 PM
Himachal Cabinet मीटिंग में लिए गए अहम फैसले, शिमला से धर्मशाला के बीच नई फ्लाइट शुरू करने को मंजूरी

Himachal Cabinet मीटिंग में लिए गए अहम फैसले, शिमला से धर्मशाला के बीच नई फ्लाइट शुरू करने को मंजूरी

ब्यूरो: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में देर शाम संपन्न कैबिनेट मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को मंजूरी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री सुक्खू 17 फरवरी को अपना दूसरा बजट सदन में पेश करेंगे। कैबिनेट ने इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में 80 माइनिंग गार्ड भर्ती करने को मंजूरी प्रदान की। इनकी भर्ती वन मित्र की तर्ज पर की जाएगी। कैबिनेट ने अर्बन लोकल बॉडीज में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सेल बनाने का निर्णय लिया। इसी तरह शिमला से धर्मशाला के बीच एलायंस एयर की नई फ्लाइट शुरू करने को मंजूरी दी गई। इसके लिए 31 जून तक हिमाचल सरकार और एलायंस एयर के बीच MOU साइन होगा। इस फ्लाइट के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Himachal Pradesh Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री सुक्खू की अध्यक्षता में शुरू हुई हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक


कैबिनेट ने साढ़े पांच साल के बच्चों को भी पहली कक्षा में दाखिला देने को मंजूरी दे दी है। दरअसल, दिसंबर महीने में हुई कैबिनेट ने छह साल से कम उम्र के बच्चों को पहली कक्षा में दाखिला नहीं देने का निर्णय लिया था। इसमें सरकार ने संशोधन किया है। अब साढ़े पांच साल के बच्चे को दाखिला देने की मंजूरी दी गई है।

 

-

Top News view more...

Latest News view more...