ट्विटर पर नीली चिड़िया की फिर हुई वापसी, एलन मस्क ने बदला लोगो
ब्यूरो: दुनिया का सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने एक बार फिर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से ट्विटर के लोगो को बदला है। इससे तीन दिन पहले उन्होंने नीली चिड़िया को हटाकर एक डॉग का लोगो लगाया था। जिसके बाद वह खूब वायरल हुआ था।

आपको बता दें कि यह बदलाव केवल वेब वर्जन पर ही किया गया था। ऐप पर नहीं। लेकिन अब एक बार फिर नीली चिड़िया की वापसी हुई है। अब यह लोगो वेब और ऐप दोनों पर नज़र आ रहा है। हालांकि इसे बदलते ही क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है।

एलन मस्क के इस फैसले पर यूजर्स भी हैरान हो रहे हैं। ऐसे में ट्विटर पर डॉग ट्रैंड करने लग पड़ा था। पहले लोगों को यह लगा कि ट्विटर को किसी ने हैक कर लिया है। हालांकि उसके बाद एलन मस्क ने एक ट्वीट किया और यह साफ हो गया कि ट्विटर ने अपना लोगो फिर बदल दिया है।
- PTC NEWS