Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की रैली में तैनात IPS ऑफिसर की हार्ट अटैक से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 03rd 2023 04:17 PM
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की रैली में तैनात IPS ऑफिसर की हार्ट अटैक से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की रैली में तैनात IPS ऑफिसर की हार्ट अटैक से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

धर्मशाला: हिमाचल प्रद्रेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की धर्मशाला में आयोजित आभार रैली में आईपीएस अधिकारी साजू राम राणा (IPS Saju Ram Rana) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। साजू राम राणा की ड्यूटी सीएम की रैली में सुरक्षा इंतजाम के लिए जोरावर स्टेडियम में लगी थी। 

ड्यूटी के दौरान दोपहर के समय उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनके सीने में दर्द उठा और वो अचेत हो गए। इसके बाद तुरंत उन्हें एंबुलेंस में टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शोक जताया है। मौजूदा समय में वह जंगलबैरी में 4RTH IRB बटालियन के कमांडेंट थे।


आईपीएस अधिकारी साजू राम मूल रूप से मंडी जिले के धर्मपुर में स्थित ध्वाली गांव के रहने वाले थे। साजू राम कई जिलों में बतौर SP तैनात रहे थे। कोरोना काल के दौरान उनकी तैनाती बतौर एसपी किन्नौर में थी।

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK