Wed, May 21, 2025
Whatsapp

J&K Election 2024: जम्मू-कश्मीर में AAP ने खोला खाता, डोडा से मेहराज मलिक जीते, 4,000 से अधिक मतों से गजय सिंह राणा को हराया

जम्मू-कश्मीर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने खाता खोल लिया है। दरअसल, डोडा सीट से मेहराज मलिक ने जीत दर्ज की है। मलिक ने भाजपा के गजय सिंह राणा को 4,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- October 08th 2024 03:23 PM -- Updated: October 08th 2024 03:25 PM
J&K Election 2024: जम्मू-कश्मीर में AAP ने खोला खाता, डोडा से मेहराज मलिक जीते, 4,000 से अधिक मतों से गजय सिंह राणा को हराया

J&K Election 2024: जम्मू-कश्मीर में AAP ने खोला खाता, डोडा से मेहराज मलिक जीते, 4,000 से अधिक मतों से गजय सिंह राणा को हराया

ब्यूरोः जम्मू-कश्मीर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने खाता खोल लिया है। दरअसल, डोडा सीट से मेहराज मलिक ने जीत दर्ज की है, जिससे पार्टी को जम्मू-कश्मीर में पहली विधानसभा सीट मिली, जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस सरकार बनाने की राह पर थे। 36 वर्षीय मलिक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गजय सिंह राणा को 4,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया।

डोडा में जीत के बाद आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने कहा कि अब स्कूल अच्छे बनेगें अस्पताल अच्छे होगें । AAP मतलब सिर्फ काम की बात।

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने विजयी उम्मीदवार को बधाई दी और कहा कि डोडा में भाजपा को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहरान मलिक को बहुत-बहुत बधाई। आपने बहुत बढ़िया चुनाव लड़ा। पांचवें राज्य में विधायक बनने के लिए पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।

दिसंबर 2020 में स्थानीय निकाय चुनाव जीतकर जम्मू-कश्मीर में पार्टी का पहला चुनाव जीतने वाले मलिक ने आम आदमी पार्टी के लिए उस क्षेत्र में चुनावी जगह खोल दी है, जहां उसकी मौजूदगी बहुत कम है। डोडा सीट, जिसे 2014 में भाजपा के शक्ति राज ने जीता था। डोडा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के अभियान की शुरुआत की थी। पिछले महीने उनका दौरा 40 से अधिक वर्षों में किसी प्रधानमंत्री का पहला दौरा था।

बता दें नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने चुनाव में दबदबा बनाया और 90 सदस्यीय सदन में 45 से अधिक सीटों पर बढ़त हासिल की। ​​भाजपा दूसरे स्थान पर रही और मतगणना जारी रहने तक 29 सीटों पर आगे रही।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK