Thu, Dec 12, 2024
Whatsapp

Jammu Kashmir: गांदरबल में आतंकी हमले की लश्कर ने ली जिम्मेदारी, निशाने पर दूसरे राज्यों के लोग

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार देर रात आतंकियों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों की हत्या कर दी। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के लश्कर-ए-तयैबा के संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने ली। टीआरएफ चीफ शेख सज्जाद गुल इस हमले का मास्टरमाइंड था।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Md Saif -- October 21st 2024 10:25 AM -- Updated: October 21st 2024 11:03 AM
Jammu Kashmir: गांदरबल में आतंकी हमले की लश्कर ने ली जिम्मेदारी, निशाने पर दूसरे राज्यों के लोग

Jammu Kashmir: गांदरबल में आतंकी हमले की लश्कर ने ली जिम्मेदारी, निशाने पर दूसरे राज्यों के लोग

ब्यूरोः Jammu Kashmir:  जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार देर रात आतंकियों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों की हत्या कर दी। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के लश्कर-ए-तयैबा के संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने ली। टीआरएफ चीफ शेख सज्जाद गुल इस हमले का मास्टरमाइंड था। हमला गांदरबल जिले के एक निर्माणाधीन स्थल पर किया गया, जिसमें एक डॉक्टर और 6 मजदूरों की मौत हो गई। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गैर-स्थानीय मजदूरों पर हमले को "कायरतापूर्ण" बताया।


TRF के बारे में 

यह संगठन श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे की टनल कंस्ट्रक्शन साइट की 1 महीने से रेकी कर रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी जगह हुए हमले में 2-3 आतंकी थे। TRF पहले कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाता था, लेकिन पिछले एक से डेढ़ साल के दौरान संगठन ने अपनी स्ट्रेटेजी बदली है। TRF अब कश्मीरी पंडितों के अलावा सिख और गैर-स्थानीय लोगों को भी निशाना बना रहा है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक

सीएम अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग पूरी तरह से ठीक हो जाएं, क्योंकि अधिक गंभीर रूप से घायल लोगों को एसकेआईएमएस, श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।"

सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूरों को बनाया निशाना

अधिकारियों के अनुसार, अज्ञात आतंकवादियों ने सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूरों और अन्य कर्मचारियों के शिविर पर गोलीबारी की। मजदूरों के समूह में स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों शामिल थे। दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य और डॉक्टर ने बाद में दम तोड़ दिया। हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

दूसरी ओर, हमले के बाद एक संयुक्त टीम ने बारामूला जिले में मुठभेड़ स्थल से एक भारी हथियारों से लैस आतंकवादी को मार गिराया और हथियार, गोला-बारूद तथा अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की पहचान बड़गाम के शहनवाज अहमद के तौर पर हुई है। अन्य 6 मरने वालों की पहचान पंजाब के गुरदासपुर के गुरमीत सिंह, बहर के रहने वाले अनिल कुमार शुक्ला और फहीम नजीर, कठुआ के रहने वाले शशि अब्रोल, बिहार के मोहम्मद हनीफ और कलीम के रूप में की गई है। ये सभी केंद्र सरकार की तरफ से चल रहे सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK