Wed, Jun 18, 2025
Whatsapp

राजस्थान में JJP का मेगा रोड शो, नोहर विधानसभा के फेफेना गांव से जनसंकल्प यात्रा का हुआ आगाज

हरियाणा की जन नायक पार्टी ने अब राजस्थान में भी अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है। अपने चुनावी अभियान को पूरा करने के लिए जेजेपी ने आज राजस्थान में जनसंकल्प यात्रा का आगाज किया।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- October 13th 2023 02:18 PM
राजस्थान में JJP का मेगा रोड शो, नोहर विधानसभा के फेफेना गांव से जनसंकल्प यात्रा का हुआ आगाज

राजस्थान में JJP का मेगा रोड शो, नोहर विधानसभा के फेफेना गांव से जनसंकल्प यात्रा का हुआ आगाज

ब्यूरो :  हरियाणा की जन नायक पार्टी ने अब राजस्थान में भी अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है। अपने चुनावी अभियान को पूरा करने के लिए जेजेपी ने आज राजस्थान में जनसंकल्प यात्रा का आगाज किया। नोहर विधानसभा के फेफेना गांव से जनसंकल्प यात्रा का आगाज किया गया है। लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। दिग्विजय चौटाला जनसंकल्प यात्रा की कमान संभाल रहे हैं।

जेजेपी अब राजस्थान विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। अपने चुनावी अभियान को पूरा करने के लिए जेजेपी ने आज राजस्थान में जनसंकल्प यात्रा का आगाज किया। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी वहां पहुंचे हुए हैं। लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। नोहर विधानसभा के फेफेना गांव से जनसंकल्प यात्रा का आगाज़ हुआ है। लोगों में शुरू से ही जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। डिप्टी सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए हमारे अभियान की शानदार शुरुआत हुई है।


वहीं, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला जनसंकल्प यात्रा की कमान संभाल रहे हैं। जेजेपी राजस्थान में मेगा रोड शो करेगी। जानकारी के मुताबिक जेजेपी राजस्थान की दो दर्जन से अधिक विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आपको बता दें कि दुष्यंत चौटाला राजस्थान के कई विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। इस दौरान वे कहीं ऊंट की सवारी कर पहुंचेंगे तो कहीं गाड़ियों के काफिले के साथ दौरा करते हुए लोगों से चुनाव में जेजेपी को समर्थन देने का आग्रह करते नजर आएंगे।

राजस्थान के चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला की भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा हो चुकी है। जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 13 अक्टूबर को सूरतगढ़ और नोहर विधानसभा क्षेत्रों में क्रम से फेफाना, नोहर शहर, रावतसर, सूरतगढ़ शहर, राजियासर, बिडवाना, रघुनाथपुरा, जैतसर पुली, सरदारपुरा बिका स्थानों पर जन संकल्प यात्रा करेंगे।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK