'ज़हरीली यमुना' के विवादित बयान पर बुरे फंसे केजरीवाल, शाहबाद थाने में दर्ज हुई FIR
कुरुक्षेत्र:अदालत के आदेश पर शाहबाद थाना में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शाहाबाद के एडवोकेट जगमोहन मनचंदा की शिकायत पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत शाहाबाद थाना में मामला दर्ज किया गया है । यह मामला अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है । पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा यमुना के पानी में जहर मिलाकर दिल्ली भेजने का बयान दिया था ।
एडवोकेट जगमोहन मनचंदा ने इस बयान को दलगत राजनीति बताते हुए अदालत में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की थी, इसके बाद शाहाबाद थाना में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया ।
- With inputs from our correspondent