Wed, Jun 18, 2025
Whatsapp

Kullu Fire: हिमाचल में कुल्लू दशहरा मेले के दौरान लगी भयानक आग, 15 दुकानें जलकर हुई राख, देखें Video

हिमाचल में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान देवी-देवताओं के लिए बनाए गए पंडाल में रात को भयानक आग लगने का मामला सामने आया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- October 28th 2023 10:34 AM
Kullu Fire: हिमाचल में कुल्लू दशहरा मेले के दौरान लगी भयानक आग, 15 दुकानें जलकर हुई राख,  देखें Video

Kullu Fire: हिमाचल में कुल्लू दशहरा मेले के दौरान लगी भयानक आग, 15 दुकानें जलकर हुई राख, देखें Video

 ब्यूरो : हिमाचल में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान देवी-देवताओं के लिए बनाए गए पंडाल में रात को भयानक आग लगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि 13 देवी-देवताओं के तंबू जलकर राख हो गए और पांच दुकानें जलकर राख हो गईं। 

बताया जा रहा है कि आग बुझाते समय इसकी चपेट में आने से दो लोग झुलस गए और उनका इलाज कुल्लू अस्पताल में चल रहा है। लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। कुछ देवी-देवताओं के सोने-चांदी के आभूषण भी जलने की खबर है। 


आग लगने की घटना रात करीब तीन बजे के बाद घटी। जैसे ही उन्हें इसकी भनक लगी, देवता और तंबू में मौजूद लोग भागने में सफल रहे। लेकिन लाखों रुपये का सामान बाहर नहीं निकाला जा सका। इससे ढालपुर मैदान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और सुबह 4.30 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK