Mon, Jun 23, 2025
Whatsapp

महाराष्ट्र: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, मिनी बस की कंटेनर ट्रक से हुई भिड़ंत, 12 लोगों की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। समृद्धि एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार मिनी बस की कंटेनर ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 23 अन्य घायल हुए है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- October 15th 2023 03:39 PM
महाराष्ट्र: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, मिनी बस की  कंटेनर ट्रक से हुई भिड़ंत, 12 लोगों की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, मिनी बस की कंटेनर ट्रक से हुई भिड़ंत, 12 लोगों की मौत, कई घायल

ब्यूरोः रविवार तड़के महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार मिनी बस की एक कंटेनर ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 23 अन्य घायल हुए है। हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है।

नासिक लौट थे बस सवार


जानकारी के अनुसार मिनी बस में सवार 35 यात्री बुलढाणा जिले में सैलानी बाबा दरगाह के दर्शन करके नासिक लौट रहे थे। इस दौरान मिनी बस की तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे जंबारगांव टोल प्लाजा के पास बस खड़े कंटेनर ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हुए है। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मिनी बस ओवरलोड थी। 

मृतकों की पहचान 

नासिक की तनुश्री सोल्से (5), संगीत अस्वाले (40), पंजाबी जगताप (38), काजल सोल्से (32), रजनी तापसे (32), हौसाबाई शिरसत (70), जुम्बार गांगुर्डे (58), अमोल गांगुर्डे (18), सारिका गांगुर्डे (40), मिलिंद पगारे (50), दीपक केकाने (47) तथा छत्रपति संभाजीनगर में वैजापुर के रतन जमदाडे (45) के रूप में हुई है।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

उधर, हादसे की जानकारी मिलने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। साथ ही, पीएम ने पीड़ितों के परिवार के लिए मुआवजे का एलान किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने एक्स पर कहा कि प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायल व्यक्तियों को रुपये दिए जाएंगे। 50 हजार रुपये देने का एलान किया है। 

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया

इस हादसे को लेकर निरीक्षक श्यामसुंदर कवथले ने बताया कि अधिकारी ने कहा कि समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार मिनी बस की एक कंटेनर ट्रक से भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों में बस चालक भी शामिल है। निरीक्षक ने बताया कि बस चालक ने दावा किया कि ट्रक अचानक वाहन के सामने आ गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK