Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा, 16 जनवरी को करेंगे ‘घर-घर कांग्रेस’ अभियान की शुरुआत

Written by  Deepak Kumar -- January 15th 2024 07:58 PM
अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा, 16 जनवरी को करेंगे ‘घर-घर कांग्रेस’ अभियान की शुरुआत

अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा, 16 जनवरी को करेंगे ‘घर-घर कांग्रेस’ अभियान की शुरुआत

चंडीगढ़: सांसद दीपेंद्र हुड्डा कल यानी 16 जनवरी को रोहतक से घर-घर कांग्रेस अभियान शुरु करने से पहले आज मकर संक्रांति के मौके पर दोबारा अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने पवित्र सरयू नदी में स्नान किया और भगवान् रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दीपेंद्र हुड्डा ने समस्त हरियाणावासियों की ओर से भगवान् राम से प्रार्थना करी कि प्रदेश में शांति और भाईचारा बना रहे। उन्होंने भगवान् श्रीराम से हरियाणा की जनता की सेवा करने का आशीर्वाद माँगा। उन्होंने हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी के दर्शन किये। 

भगवान राम सबके हैं: दीपेंद्र हुड्डा


इस अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भगवान राम सबके हैं और करोड़ों लोगों के मन में बसते हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा मैं 2005 में राजनीति में आया तब से लेकर आज तक हजारों जनसभाएं, रैली की और हर रैली, सभा में मौजूद जनमानस का अभिवादन राम-राम से किया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि आज उन्होंने भगवान् राम से प्रार्थना करी कि देश में अमन और भाईचारे का वातावरण बना रहे। पारस्परिक सद्भावना के साथ हर देशवासी स्वस्थ और प्रसन्न रहें। उन्होंने कहा कि भगवान राम की कृपा से समस्त भारतवासी महंगाई, बेरोजगारी और नशे जैसी बुराईयों से मुक्त होकर शांति के साथ अपना जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा वो प्रदेश है जहां परस्पर अभिवादन भी राम-राम के साथ करते हैं। किसान-मजदूर, व्यापारी सभी अपने काम की शुरुआत राम का नाम लेकर करते हैं। हरियाणा वो प्रदेश है जहां हर व्यक्ति के अंदर राम बसे हैं। 

ये रहे मौजूद

इस दौरान प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा, कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 

-

Top News view more...

Latest News view more...