2 मार्च को हरियाणा में निकाय चुनाव, राज्य चुनाव ने जारी की चुनाव की पूरी फेहरिस्त
पंचकूला: हरियाणा निर्वाचन आयोग ने शहरी स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है ।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थानीय नगर निकायों के फरीदाबाद,गुरुग्राम,मानेसर,हिसार,करनाल,पानीपत,रोहतक,और यमुनानगर में मेयर और सभी वार्ड मेम्बर के चुनाव होंगे । सोनीपत और अंबाला में मेयर का उपचुनाव होगा। 8 नगर निगम के अध्यक्ष व सदस्य ,दो नगर निगम के मेयर के उपचुनाव,4 नगर परिषद व 21 नगर पालिकाएं के चुनाव होंगे।
इसके अलावा सोनीपत नगर निगम के महापौर निखिल मदान व अंबाला नगर निगम से शक्ति रानी शर्मा विधायक बनने के चलते दोनों पद रिक्त हो चुके हैं, इसलिए इन दोनों जिलों में उपचुनाव करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि 11 से 17 फरवरी के दौरान नामांकन होगा।। 18 तारीख़ को स्क्रूटनी होगी,19 तारीख़ को नाम वापसी की आख़िरी तिथि होगी। 19 को चुनाव चिन्ह आंबटित होगी।।
वही पानीपत में 21 फरवरी से 27 नामांकन होगा।28 फरवरी को स्क्रूटनी होगी। 2 मार्च को मतदान होगा। वोटों की गिनती और नतीजे 12 मार्च को घोषित होंगे। 25 हजार कर्मचारी पोलिंग में लगेंगे। गृह विभाग को अपने हथियार जमा करवाएं।।
10 हजार ईवीएम की जरूरत होगी।। चुनाव की घोषणा के बाद से ही आचार संहिता लागू हो चुकी है।
- With inputs from our correspondent