आपसी कहासुनी लात-घूंसों में बदली, परिवार पर जानलेवा हमले का लाइव वीडियो आया सामने, केस दर्ज
चरखी दादरी: गांव जगरामबास में आपसी कहासुनी को लेकर हुए झगड़े में कुछ लोगों ने एक परिवार पर लात-घूसों से जमकर हमला बोला। हमले में महिलाओं की भी पिटाई की गई है. हमले का लाइव वीडियो भी सामने आया है। घटना के दौरान निशांत नाम का एक युवक घायल हो गया जिसे दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं शिकायत के आधार पर बाढड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन गांव जगरामबास निवासी निशांत ने बताया कि दो दिन पहले वह घर में था तो एक पड़ोसी उनके घर में पत्थर फेंकने लगा। विरोध करने पर कहासुनी हो गई और गाड़ियों में सवार होकर आए दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके परिवार पर लात-घूसों से हमला कर दिया। हमले में उसकी मां व चाचा घायल हो गए।
पीड़ित ने बताया कि गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों में महिलाएं भी शामिल थी। पूरी घटना की वीडियो के साथ बाढड़ा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले में बाढड़ा पुलिस थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने फोन पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो सामने आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- With inputs from our correspondent