Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

Leh Delhi Bus Started: अब दिल्ली से सीधे लेह पहुंचेंगे यात्री, देख सकेंगे खूबसूरत वादियां

देश के सबसे लंबे लेह-मनाली-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा गुरुवार से शुरू हो गई है। पहले दिन एचआरटीसी की एक बस 20 यात्रियों को लेकर केलांग बस स्टैंड से लेह के लिए रवाना हुई।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- June 08th 2023 06:11 PM
Leh Delhi Bus Started: अब दिल्ली से सीधे लेह पहुंचेंगे यात्री, देख सकेंगे खूबसूरत वादियां

Leh Delhi Bus Started: अब दिल्ली से सीधे लेह पहुंचेंगे यात्री, देख सकेंगे खूबसूरत वादियां

ब्यूरो : देश के सबसे लंबे लेह-मनाली-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा गुरुवार से शुरू हो गई है। पहले दिन एचआरटीसी की एक बस 20 यात्रियों को लेकर केलांग बस स्टैंड से लेह के लिए रवाना हुई। यात्री केवल 1740 रुपये में दिल्ली से लेह तक 1026 किमी का सफर कर सकेंगे। 234 दिनों के बाद शुरू हुई लेह-दिल्ली बस का भी पर्यटकों को फायदा मिलेगा।

इस बार यह बस एक सप्ताह पहले ही चलाई गई है। यह सेवा पिछले साल 15 जून को शुरू हुई थी। 30 घंटे की यात्रा के दौरान यात्री 16,500 फुट बारालाचा, 15,547 फुट नकीला, 17,480 फुट तांगलांगला और 16,616 फुट लांचुंग से गुजरेंगे। डिपो प्रभारी अंचित शर्मा ने बताया कि केलॉग बस स्टैंड से गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे बस लेह के लिए रवाना हुई।


3 ड्राइवर और 2 कंडक्टर सेवाएं देंगे

लेह-दिल्ली रूट पर 30 घंटे के सफर में 3 ड्राइवर और 2 कंडक्टर सेवा देंगे। लेह से प्रस्थान करने पर पहले ड्राइवर केलांग के लिए बस लेगा। दूसरी केलांग से सुंदरनगर, तीसरी सुंदरनगर से दिल्ली जाएगी। इसी तरह एक कंडक्टर लेह से केलांग और दूसरा केलांग से दिल्ली के लिए चलेगा।


लेह से बस सुबह 4.30 बजे रवाना होगी

एचआरटीसी केलांग डिपो इंचार्ज अंचित शर्मा ने बताया कि यह बस लेह से रोजाना सुबह 4.30 बजे और केलांग से दिल्ली के लिए सुबह 5.30 बजे रवाना होगी। इसके साथ ही एक और बस दिल्ली से लेह के लिए रवाना होगी। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK