Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

Pan Card Update: इस एक गलती के लिए देना होगा 10 हजार रुपये जुर्माना

देश में लोगों को कई जरूरी दस्तावेज जारी किए जाते हैं। इन दस्तावेजों के माध्यम से विभिन्न कार्य किए जा सकते हैं। जिसमे पैन कार्ड सबसे अहम है ।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- April 18th 2023 03:35 PM
Pan Card Update: इस एक गलती के लिए देना होगा 10 हजार रुपये जुर्माना

Pan Card Update: इस एक गलती के लिए देना होगा 10 हजार रुपये जुर्माना

ब्यूरो :  देश में लोगों को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी किए जाते हैं। इन दस्तावेजों के माध्यम से विभिन्न कार्य किए जा सकते हैं। इसके साथ ही देश में इन दस्तावेजों में पैन कार्ड भी शामिल है। पैन कार्ड के जरिए देश में वित्तीय लेन-देन पूरा किया जा सकता है। साथ ही, सरकार लोगों की कर देनदारी निर्धारित करने के लिए पैन विवरण के माध्यम से प्राप्त जानकारी पर निर्भर करती है। हालांकि, पैन कार्ड को लेकर कुछ जरूरी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो जुर्माना लग सकता है।



दरअसल, लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि देश में किसी को भी डुप्लीकेट या एक से ज्यादा पैन कार्ड रखने की इजाजत नहीं है। ऐसे में अगर किसी शख्स के पास एक से ज्यादा या डुप्लीकेट पैन कार्ड हैं तो उसे गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

जिस किसी के पास एक से अधिक या डुप्लीकेट पैन कार्ड हैं, वे बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। दरअसल कई बार दो बार अप्लाई करने से भी पैन कार्ड दो बार जारी हो सकता है। ऐसे में लोगों को इस स्थिति से बचना चाहिए। पकड़े जाने पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ व्यक्तियों ने आईटी विभाग से कार्ड प्राप्त किए होंगे जबकि अन्य ने उन्हें उन एजेंसियों से प्राप्त किया होगा जिन्हें कार्य आउटसोर्स किया गया था।

ऐसे में लोगों को अपना एक पैन कार्ड रद्द कराना होगा। कुछ लोग सरकार को धोखा देने या पैसा बचाने के इरादे से एक से अधिक पैन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये घोर उल्लंघन हैं और इन पर जुर्माना लगेगा। एक से ज्यादा पैन रखने के सख्त नियम हैं, डुप्लीकेट पैन रखने वाले पर सरकार 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा सकती है। यह जुर्माना आयकर अधिनियम की धारा 272बी के तहत लगाया गया है। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK