Sun, Jun 15, 2025
Whatsapp

विनेश फोगाट को मिली छूट के खिलाफ कोर्ट पहुंचने की तैयारी में वर्ल्ड चैंपियन रेसलर, करेंगे प्रदर्शन

विनेश फोगाट को दी गई एशियाई खेलों की ट्रायल छूट पर सवाल उठाते हुए मौजूदा अंडर-20 विश्व चैंपियन एंटीम पंघाल ने बुधवार को कहा कि सिर्फ वह ही नहीं बल्कि कई अन्य भारतीय पहलवान 53 किग्रा वर्ग में प्रसिद्ध पहलवान को हराने में सक्षम हैं।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- July 19th 2023 02:14 PM
विनेश फोगाट को मिली छूट के खिलाफ कोर्ट पहुंचने की तैयारी में वर्ल्ड चैंपियन रेसलर, करेंगे प्रदर्शन

विनेश फोगाट को मिली छूट के खिलाफ कोर्ट पहुंचने की तैयारी में वर्ल्ड चैंपियन रेसलर, करेंगे प्रदर्शन

ब्यूरो : दिल्ली में धरना-प्रदर्शन करने वाले ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को हांगझोउ में होने जा रहे एशियन गेम्स में डायरेक्ट एंट्री मिलने के बाद विनेश फोगाट की वेट कैटेगरी में खेलने वाली हिसार की खिलाड़ी अंतिम पंघाल और उनके परिवार ने इस पर सवाल उठाए है, और कहा है की वो इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएगी। आज हिसार में अंतिम पंघाल के परिजनों और ग्रामीण ने इस फैसले पर अपनी आपत्ति जताई है। ग्रामीणों ने कहा है अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे। 

विनेश फोगाट को दी गई एशियाई खेलों की ट्रायल छूट पर सवाल उठाते हुए मौजूदा अंडर-20 विश्व चैंपियन एंटीम पंघाल ने बुधवार को कहा कि सिर्फ वह ही नहीं बल्कि कई अन्य भारतीय पहलवान 53 किग्रा वर्ग में प्रसिद्ध पहलवान को हराने में सक्षम हैं।


भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने मंगलवार को विनेश (53 किग्रा) और बजरंग पुनिया (65 किग्रा) को एशियाई खेलों के लिए सीधे प्रवेश की अनुमति दे दी, जबकि अन्य पहलवानों को 22 और 23 जुलाई को चयन ट्रायल के माध्यम से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी।

53 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाले हरियाणा के हिसार के 19 वर्षीय पंघाल ने सवाल किया कि विनेश को क्यों चुना गया क्योंकि वह लंबे समय से अभ्यास नहीं कर रही थी। वरिष्ठ एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पंघाल ने एक वीडियो में छूट के मानदंड के बारे में पूछा।

पंघाल ने वीडियो में टिप्पणी की, "पिछले साल अभ्यास नहीं करने के बावजूद विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश मिला। उन्होंने पिछले साल कुछ भी हासिल नहीं किया।"  "पिछले साल, मैंने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी। मैंने 2023 एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीता, लेकिन विनेश के पास पिछले वर्ष कोई उपलब्धि नहीं थी। वह घायल भी थीं, "।

पंघाल ने कहा "ओलंपिक पदक जीतने वाली साक्षी मलिक को भी नहीं भेजा जा रहा है। विनेश में ऐसा क्या असाधारण है कि उसे भेजा जा रहा है? बस ट्रायल आयोजित करें। मैं अकेले होने का दावा नहीं कर रही हूं जो विनेश को हरा सकती है। कई हैं अन्य लड़कियां जो उसे हरा सकती हैं,'' ।

पंघाल ने कहा कि बर्मिंघम एशियाई खेलों के ट्रायल के दौरान भी उनके साथ गलत व्यवहार किया गया था।

"सीडब्ल्यूजी ट्रायल के दौरान मेरी उनसे भिड़ंत हुई थी और उन्होंने (अधिकारियों ने) मुझे धोखा दिया। मैंने खुद से कहा, कोई नहीं (यह ठीक है), मैं (हांग्जो) एशियाई खेलों में भाग लेकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करूंगा। लेकिन अब वे कहते हैं कि वे विनेश को भेजेंगे। ऐसा नहीं किया गया।"

पंघाल ने पूछा "वे यह भी दावा करते हैं कि जो कोई एशियाई खेलों में जाएगा वह विश्व चैंपियनशिप में भी जाएगा। और जो कोई भी विश्व में पदक जीतेगा वह ओलंपिक (पेरिस में) में प्रतिस्पर्धा करेगा। हम भी वर्षों से प्रशिक्षण ले रहे हैं। तो, क्या होगा हम?" 

उन्होंने पूछा कि क्या उनके जैसे पहलवानों के लिए निराशा में खेल छोड़ने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, "क्या हमें कुश्ती छोड़ देनी चाहिए? हमें बताएं कि उसे (विनेश) किस आधार पर भेजा जा रहा है।"

आपको बता अंतिम पंघाल ने बीते कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। वह अंडर20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने में कामयाब रही थी और इस साल एशियन चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता है। अंतिम चाहती हैं कि तदर्थ समिति सभी कैटेगरी में ट्रायल्स कराए। मुझे ट्रायल्स देने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन किसी को भी सीधे एंट्री देना सही नहीं है। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK