Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने आज कई ट्रेनों को किया रद्द, चेक करें लिस्ट
ब्यूरोः भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा प्रदान करने में हमेशा कार्यरत रहता है। लेकिन कई बार देखा गया है कि अलग-अलग कारणों से रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। आए दिन रेलवे सोशल मीडिया के जरिए रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी देता रहता है। इसी को लेकर आज यानी 16 दिसंबर को उत्तर व उत्तर पश्चिम रेलवे ने 'एक्स' पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि तकनीकी कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
जोधपुर–साबरमती– जोधपुर रेल सेवा रहेगी आंशिक रद्द @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @DarshanaJardosh @raosahebdanve @DrmAjmer @drmbikaner @DRMJaipur @DRMJodhpurNWR @A1TVOfficial @1stIndiaNews @News18Rajasthan @DDNewsRajasthan… pic.twitter.com/IdstuTlqnj
— North Western Railway (@NWRailways) December 15, 2023
उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट की है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने जानकारी दी है कि ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर को 16 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच रद्द किया गया है। साथ में ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर भी 17 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
वाराणसी सिटी–जोधपुर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित होगी@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @DarshanaJardosh @raosahebdanve @DrmAjmer @drmbikaner @DRMJaipur @DRMJodhpurNWR @A1TVOfficial @1stIndiaNews @News18Rajasthan @DDNewsRajasthan… pic.twitter.com/knXZckbLzv — North Western Railway (@NWRailways) December 15, 2023
इन ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने किया रद्द-
उत्तर रेलवे ने 16 दिसंबर तक कई ट्रेनों को रद्द किया है। इसका कारण लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद सेक्शन में ट्रैक डबल होने के कार्य बताया जा रहा है। इसके कारण एक महीने के लिए कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर दिया गया है। इन ट्रेनों में 15113/14 गोमती नगर-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल, 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस, 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस, 15115 छपरा-दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस शामिल है।
- PTC NEWS