अब रोहतांग और गुलाबा की वादियों में जा सकेंगे पर्यटक
हिमाचल प्रदेश में मनाली घूमने के लिए आने वाले पर्यटक रोहतांग की दर्रे घूमना बेहद पसंद करते हैं। दिसंबर माह से बर्फ़बारी के कारण बंद किए गए गुलबा और रोहतांग को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। पर्यटक गुरुवार से गुलाबा की वादियों में जासकेंगे। रोहतांग के लिए सीमा सड़क संगठन बर्फ हटाने के काम में लगा हुआ है उसके बाद जल्द ही रोहतांग तक भी रास्ता खोल दिया जाएगा।
मनाली के एसडीएम रमन शर्मा और डीएसपी केडी शर्मा ने गुलाबा बैरियर पहुंचकर निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि बर्फबारी के कारण दिसबंर महीने में गुलाबा और रोहतांग जाने कारस्ता बंद कर दिया जाता है। अब पर्यटकों को भेजने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल गुलाबा तक पर्यटक बिना परमिट के जा सकेंगे। जल्द ही रोहतांग तक जाने का रास्ता भी क्लियर हो जाएगा। एसडीएम रमन शर्मा ने बताया कि 16 मार्च को पर्यटकों को गुलाबा तक जाने की अनुमति दे दी जाएगी।
- PTC NEWS