Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

NIA की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, भारत पर लोन वुल्फ अटैक करवाने वाला था पाकिस्तान

Terrorist Abdul Zahid: पाकिस्तान की भारत को दहलाने की साजिश एक बार फिर नाकाम हो गई। भारत में अशांति फैलान का काम पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई कर रही है। इसके लिए युवाओं को टारगेट कर भर्ती भी किया जाता है। पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स इन्हें निर्देश भी देते हैं। ये खुलासा एनआईए की जांच में हुआ है।

Written by  Vinod Kumar -- February 05th 2023 12:55 PM
NIA की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, भारत पर लोन वुल्फ अटैक करवाने वाला था पाकिस्तान

NIA की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, भारत पर लोन वुल्फ अटैक करवाने वाला था पाकिस्तान

Terrorist Abdul Zahid: पाकिस्तान की भारत को दहलाने की साजिश एक बार फिर नाकाम हो गई। भारत में अशांति फैलान का काम पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई कर रही है। इसके लिए युवाओं को टारगेट कर भर्ती भी किया जाता है। पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स इन्हें निर्देश भी देते हैं। ये खुलासा एनआईए की जांच में हुआ है। 

NIA के मुताबिक अक्टूबर महीने में हैदराबाद में आतंकवादी हमलों (Terrorist Attacks) का प्लान बनाने के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया था एनआईए ने अपनी FIR में कहा है कि इस योजना के मास्टरमाइंड अब्दुल जाहिद पर हैदराबाद में आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में शामिल होने का आरोप है। इनसे हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए थे। अब्दुल पर यह संगीन आरोप भी है कि उसने लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के निर्देश पर मोहम्मद समीउद्दीन, माज हसन फारूक और कई युवाओं की आतंकवाद फैलाने के लिए भर्ती की थी।


FIR में यह भी बताया गया है कि आतंकी जाहिद के घर से जांच एजेंसी को 2 हैंड ग्रेनेड, 4 लाख रुपए कैश और दो मोबाइल फोन भी मिले थे। जाहिद आतंकी हमले करने के लिए लोगों की भर्ती भी कर रहा था। उसका रैली या सार्वजनिक जगहों पर हमले का प्लान तैयार था।

हैदराबाद से पकड़े गए ये आतंकी 'लोन वुल्फ अटैक' (Lone Wolf Attack) की तैयारी में थे। किसी अकेले इंसान का खतरनाक तरीके से सेलेब्रिटी या नेताओं पर किया जाने वाला हमला 'लोन वुल्फ अटैक' कहलाता है। इन हमलावरों के साथ कोई और शामिल नहीं होता, लेकिन ये लोग भीड़ या रैली में जाकर हमला करके बड़ी तादाद में लोगों की जान ले सकते हैं।

हैदराबाद से पकड़े गए ये आतंकी भीड़ वाले इलाके में बम फेंककर हमला करना चाहते थे और दहशत फैलाने की मंशा पाले बैठे थे। एनआईए अधिकारियों ने बताया, तीनों आरोपियों व अन्य के खिलाफ बीते महीने 25 जनवरी को एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप था कि मुख्य आरोपी जाहिद ने लश्कर और आईएसआई के इशारे पर माज हसन व समीउद्दीन जैसे कई युवाओं को भर्ती किया था। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...