PGI fire incident: चंडीगढ़ में PGI के नेहरू अस्पताल में भीषण आग, क्रेन के जरिये निकाले मरीज
ब्यूरो : पीजीआई चंडीगढ़ के नेहरू अस्पताल में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। सूचना इतनी भयंकर थी कि अस्पताल में मरीज दहशत में आ गये। हालांकि किसी भी तरह का भयानक हादसा होने से टल गया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कंप्यूटर रूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।
इस बीच आग लगने के बाद देर रात करीब 400 मरीजों को बाहर निकाला गया और उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया।
पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ के निदेशक ने कहा, "आग कंप्यूटर कक्ष में लगी जो आगे फैल गई। अस्पताल के प्रशासन ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।"
उन्होंने कहा, "एक भी मरीज की जान नहीं गई...चंडीगढ़ प्रशासन तुरंत हरकत में आया, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया।" अब स्थिति नियंत्रण में है और जांच जारी है।
- PTC NEWS