Wed, Jun 18, 2025
Whatsapp

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी हुई वोटिंग

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। राजस्थान में सुबह नौ बजे तक 9.77 फीसदी वोटिंग हुई है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- November 25th 2023 10:15 AM
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी हुई वोटिंग

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी हुई वोटिंग

ब्यूरोः राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। राजस्थान में सुबह नौ बजे तक 9.77 फीसदी वोटिंग हुई है। 


वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, राजस्थान इस बार मुफ्त इलाज चुनेगा, राजस्थान इस बार सस्ता गैस सिलेंडर चुनेगा, राजस्थान ब्याज मुक्त कृषि कर्ज चुनेगा, राजस्थान अंग्रेज़ी शिक्षा चुनेगा, राजस्थान OPS चुनेगा, राजस्थान जाति जनगणना चुनेगा। उन्होंने कहा, हर व्यक्ति को बड़ी संख्या में जाकर अपने मताधिकार इस्तेमाल करना चाहिए। जनता को हितकारी और गारंटी वाली सरकार चुननी चाहिए।

प्रदेश में बनाए गए 51,507 मतदान केंद्र 

प्रदेश में मतदान के लिए प्रदेशभर में 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 5 करोड़ 26 लाख, 90 हजार,146 मतदाता अपना बोट देंगे और अपने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें से 18-30 आयु वर्ग के 1 करोड़ 70 लाख 99,334 के युवा मतदाता भी शामिल है। 

चुनाव में 65,277 ईवीएम मशीनों का किया जाएगा उपयोग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में चुनाव के लिए इस बार 65,277 ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जाएगा। चुनाव में 2, 74,846 मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।  

1 लाख 2 हजार से ज्यादा जवान किए तैनात

वहीं, वोटिंग को शांतिपूर्वक करवाने के लिए पूरे प्रदेशभर के मतदान केंद्र समेत अन्य जगहों पर कुल 1 लाख 2 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती किए गए हैं, जिसमें 69,114 पुलिस के जवान, 32,876 राजस्थान होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड और आरएसी जवान है। इसके अलावा अति संवेदनशील एरिया में सीएपीएफ की 700 कंपनिंयां तैनात की गई है।  


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK