चार दिवसीय रत्नावाली समारोह का समापन भव्य तरीके से सोमवार को हो गया...रत्नावाली के मंच में सोमवार को विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के ग्रुप डांस हरियाणा के प्रतिभागियों ने धूम मचा दी।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि इस बार का रत्नावली महोत्सव पूरी तरह से सफल रहा है। हरियाणा की युवा पीढ़ी रत्नावली के माध्यम से हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने का काम कर रही है। ऐसी पीढ़ी पर प्रदेश के हर व्यक्ति को नाज है। इस महोत्सव में इस बार बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभागिता व सहभागिता की है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से हरियाणवी संस्कृति का प्रतीक रत्नावली महोत्सव सफल हो पाया है। उन्होंने कहा कि नैक ए-प्लस-प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय बनने के बाद वह दिन दूर नहीं जब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय इंस्ट्टियूट ऑफ एमिनेंस बनकर विश्व के विश्वविद्यालयों में अपना अहम् स्थान बनाएगा।
श्रीमद्भगवद्गीता सदन में 25 से 28 अक्टूबर तक चार दिनों तक चलने वाले चार दिवसीय राज्य स्तरीय हरियाणा दिवस समारोह के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे 1985 में 8 विधाओं और 300 कलाकारों से रत्नावली महोत्सव का आगाज हुआ था। आज इस महोत्सव के मंच पर 34 विधाओं में 3000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा रहे हैं। यह विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि रत्नावली के मंच से विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचाने का, अच्छा इंसान बनने का तथा टीम वर्क के साथ काम करने का अवसर मिला। रत्नावली के माध्यम से हम विद्यार्थी उद्यमी व एन्टरप्रेन्योर कैसे बने, उसका भी विकास करने में सफल हुए हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले मंचीय कार्यक्रम विद्यार्थियों की सहभागिता के साथ आयोजित होने चाहिए। यह मंच विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने का मंच हैं।
अन्य प्रतियोगिताओं में आरकेएसडी पीजी कॉलेज, कैथल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अग्रणी रहकर रत्नावली समारोह-2024 की ओवर ऑल ट्राफी जीती। वहीं केयू कैम्पस की टीम ने रनर अप ट्राफी अपने नाम की। रत्नावली महोत्सव में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में एसडी कॉलेज पानीपत के कलाकारों ने ओवर ऑल ट्राफी जीतकर अपने दमदान प्रदर्शन का लोहा मनवाया। वहीं ओवर ऑल फाइन आर्टस ट्राफी केयू कैम्पस की टीम को मिली, ओवर ऑल लिटरेरी इवेंट्स ट्राफी गवर्नमेंट कॉलेज, जींद की टीम को, ओवर ऑल थियेटर इवेंटस आरकेएसडी कॉलेज कैथल, ओवर ऑल म्यूजिक इवेंट्स ट्राफी आर्य कॉलेज पीजी कॉलेज पानीपत व केयू कैम्पस टीम ने प्राप्त की।
- PTC NEWS