सावन शिवरात्रि की धूम: शिव मंदिरों में लगी भक्तों की भारी भीड़, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय
ब्यूरो: आज देश भर में शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं शिव भगत सुबह से ही शिव मंदिरों में पहुंच कर भोले बाबा की पूजा अर्चना कर रहे है. शिव मंदिर बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठे हैं.
रोहतक में शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लगी लंबी लाइनें
रोहतक में शिवरात्रि के दिन मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शिवभक्त हरिद्वार ऋषिकेश गंगोत्री और अन्य जगहों से कावड़ के रूप में गंगाजल लाकर मंदिरों और शिवालयों में जलाभिषेक कर रहे है. पूरी श्रद्धा से शिव भगत शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ा कर मनोकामनाएं मांग रहे हैं. शिव भक्तों का कहना है कि जो भी इस दिन भोले बाबा से मनोकामना मांगता है भोले बाबा उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
वहीं शिव मंदिर के पुजारी ने भी बताया कि आज शिवरात्रि है. भगवान शिव की सच्चे दिल से पूजा जा रही है. भोले बाबा सब की कामना पूरी करते हैं. आज के दिन शिव की पूजा करना काफी फलदायक होता है.
सोनीपत में कांवड़ लेकर पहुंचा 8 वर्षीय यश
सोनीपत शिवरात्रि के मौके पर प्राचीन मंदिर शंभू दयाल श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. सुबह 5:00 बजे के शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने भोले बाबा पर जलाभिषेक करना शुरू किया था और लगातार लंबी कतार चल रही है. वहीं हरिद्वार से अपने माता पिता के साथ भोले बाबा की कांवड़ लेकर शम्भु दयाल मंदिर में पहुंचने वाला 8 वर्षीय यश चर्चा का विषय बना हुआ है. सैंकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा के साथ बारिश, गर्मी जैसी विपदाओं का सामना करते हुए सोनीपत में मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया है. वहीं कहा जाता है कि भोले के चरणों में सच्ची श्रद्धा के साथ शंभू दयाल मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होती है. करीबन 600 साल से पुराने मंदिर में दूर दरवाजों से चलकर श्रद्धालु मन्नत पूरी करने को लेकर चरणों में जल चढ़ाते हैं.
नारनौल में कावड़ियों ने मांगी मनोकामनाएं
वहीं महाशिवरात्रि के पर्व पर नारनौल के ऐतिहासिक मोटा वाला शिव मंदिर में सुबह 4 बजे से भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए कतारों में लग गए थे. इसी दौरान कावड़ लाने वाले भक्त भी इस मंदिर में पहुंचने लगे और पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर के ऊपर बने शिखर पर लाई गई कावड़ को चढ़ाया गया. मंदिरों में आने वाले भक्तों और कावड़ लाने वाले भक्तों ने कहा कि आज के दिन का विशेष महत्व है. इसलिए वो मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आए हैं ताकि भोले शंकर उनकी मनोकामनाएं पूरी करें.
जींद में दुल्हन की तरह सजाया गया मंदिर
वहीं शिवरात्रि के इस खास मौके पर जींद में मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. श्रद्धालु हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आ रहे हैं और बिना रुके 24 घंटे में भोलेनाथ पर जल अभिषेक कर रहे हैं. बता दें इस दिन महिलाएं और पुरुष भोलेनाथ के नाम का व्रत रखते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए पूरा दिन भूखे रहते हैं. वहीं जो श्रद्धालु डाक कावड़ लेकर आते हैं वो उसके बाद हवन करवाते हैं.
टोहाना में भी शिवरात्रि की धूम
वहीं टोहाना में भी शिवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह सवेरे से ही शिव भक्तों की मंदिर में बाहर जल अभिषेक करने के लिए लंबी लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई. हरिद्वार से गंगाजल की कावड़ लेकर आए शिव भक्तों ने भी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.
मंदिर के पुजारी राधा कृष्ण ने बताया की सावन की शिवरात्रि का बहुत महत्व है जो इस दिन जल अभिषेक करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है और सावन की शिवरात्रि पर कावड़ ला कर जल अभिषेक करने का बहुत फल मिलता है.
- PTC NEWS