Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

खाप पंचायत के सदस्यों में हाथापाई, पहलवानों के समर्थन में हो रही थी बैठक

कुरुक्षेत्र: धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में आए खाप पंचायतों के किसानों में शुक्रवार को बवाल हो गया. खाप और किसान प्रतिनिधियों में विवाद देखने को मिला. यहां तक की बात हाथापाई तक जा पहुंची. वहीं इस झड़प का वीडियो भी सामने आया है.

Written by  Shagun Kochhar -- June 02nd 2023 06:41 PM
खाप पंचायत के सदस्यों में हाथापाई, पहलवानों के समर्थन में हो रही थी बैठक

खाप पंचायत के सदस्यों में हाथापाई, पहलवानों के समर्थन में हो रही थी बैठक

कुरुक्षेत्र: धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में आए खाप पंचायतों के किसानों में शुक्रवार को बवाल हो गया. खाप और किसान प्रतिनिधियों में विवाद देखने को मिला. यहां तक की बात हाथापाई तक जा पहुंची. वहीं इस झड़प का वीडियो भी सामने आया है. 


महापंचायत में हुआ बवाल

जानकारी के मुताबिक, कुरुक्षेत्र में किसान और खाप संगठनों की महापंचायत हो रही थी. इसी दौरान खाप और किसान प्रतिनिधियों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक जा पहुंची. बैठक के दौरान खाप प्रतिनिधियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली हालांकि बाद में माहौल को शांत कर इस पंचायत को निर्णय तक पहुंचाया गया.

झड़प को लेकर क्या बोले टिकैत?

पंचायत के दौरान हुई कुछ हाथापाई की घटनाओं पर राकेश टिकैत ने कहा कि ये लोग भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भेजे गए लोग थे जो माहौल खराब करना चाहते थे हम इनको पहले ही चिन्हित कर चुके थे हमें आज यहां से कोई फैसला लेना था और वह हमने आज ले लिया.

बता दें पहलवानों का आंदोलन अब देशव्यापी आंदोलन बन चुका है. कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में इस आंदोलन को तेज करने के लिए उत्तर भारत की सभी खाप प्रतिनिधियों के द्वारा एक महापंचायत रखी गई. इस महापंचायत में प्रतिनिधियों के अलावा किसान संगठनों के प्रतिनिधि और अन्य सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल हुए. करीब 6 घंटे चली बैठक के बाद कुछ फैसले खाप प्रतिनिधियों के द्वारा लिए गए. 

'सरकार को 9 जून तक की चेतावनी'

किसान नेता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार के पास बातचीत के लिए 9 जून तक का समय है, अगर 9 जून तक सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती तब खिलाड़ियों को एक बार फिर से दिल्ली जंतर मंतर लेकर जाएंगे. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस आंदोलन को किसान आंदोलन की तरह गांव गांव तक पहुंचाया जाएगा और हर गांव हर शहर में पंचायतों का दौर शुरू किया जाएगा.

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...