राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, पूर्व सीएम ओपी चौटाला को दी गई श्रद्धांजलि
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र-2025-26 आज यानी 7 मार्च से शुरू हो गया है। पहले दिन की शुरुआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से हुई। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि सरकार का मकसद गरीबों का उत्थान करना है। इस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से किसानों और खिलाड़ियों को मिले सम्मान और मदद के बारे में बताया। गवर्नर ने सरकार के आगे के कामों के बारे में बताते हुए विधायकों से सदन के समय का सही इस्तेमाल करने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि सभी सदस्य जनहित को प्राथमिकता दें। यह दायित्व हर सदस्य का है। उनके अभिभाषण के बाद सदन में शोक प्रस्ताव पढ़े गए। जिसमें हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी गई।
आपको बता दें कि 8 और 9 मार्च को छुट्टी के बाद 10 मार्च, सोमवार को फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होगी, जिसमें गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा होगी। CM नायब सैनी बतौर वित्तमंत्री पहली बार 17 मार्च को प्रदेश का करीब 1.98 लाख करोड़ का बजट पेश करेंगे।
वहीं कांग्रेस इस सत्र में भी बिना विधायक दल नेता के ही शामिल हुई। प्रमुख विपक्षी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस हाईकमान ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं की है। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा।
- With inputs from agencies