चंडीगढ़: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि दि्ल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और दिल्ली की जनता में पैनिक फैलाने का काम किया है, ऐसे में सोनीपत में CJM की कोर्ट में डिज़ास्टर मैनेजमेंट की धारा 2D, 154 के तहत केजरीवाल पर मामला दर्ज करवाया जाएगा.
विपुल गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने बिल्कुल गैर-ज़िम्मेदाराना बयान दिया है ऐसे में हरियाणा सरकार, केजरीवाल को नहीं बख्शेगी.
विपुल गोयल ने कहा कि केजरीवाल के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और ये सिर्फ राजनीति गरमाने के लिए केजरीवाल द्वारा दिया गया एक ऐसा बयान है जिसपर अब मामला दर्ज होगा. हरियाणा सरकार अब FIR करवाएगी और उसकी कॉपी भेज दी गई है.