Uttarkashi Tunnel Rescue: सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला, बचाव अभियान सफल
Uttarkashi Tunnel Rescue: 17 दिनों से चल रहा उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान सफल हो गया है। टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है।
धैर्य, परिश्रम एवं आस्था की हुई जीत। pic.twitter.com/bF4hupYDMa
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
उत्तराखंड के सिल्क्यारा में एक सुरंग में भूमिगत फंसे 41 श्रमिकों में से पांच को मंगलवार देर रात बचा लिया गया है। विशेष रूप से, फंसे हुए श्रमिकों को बचाने में सहायता के लिए एनडीआरएफ की टीम सुरंग के अंदर गई और 4-4 करके मजदूरों को बार निकाला।
All 41 workers trapped inside the Silkyara tunnel in Uttarakhand since November 12, have been successfully rescued. pic.twitter.com/xQq2EfAPuq — ANI (@ANI) November 28, 2023
वहीं, मजदूरों ने टनल से बाहर निकलकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। आखिरकार 17 दिनों से चले इस रेस्क्यू अभियान के बाद सफलता हासिल हुई है।
Uttarkashi tunnel rescue | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami meets the workers who have been rescued from inside the Silkyara tunnel. pic.twitter.com/8fgMiHPkAD — ANI (@ANI) November 28, 2023
इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्कयारा सुरंग से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की।
- PTC NEWS