Sat, Dec 7, 2024
Whatsapp

लापता पोस्टर पर विनेश फोगाट की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, बोलीं - लोगों को हजम नहीं हो रही मेरी जीत !

विनेश ने कहा कि विधायक बने महज़ एक ही महीना हुआ है और इतने में ही लोग मेरे गुमशुदा होने के पोस्टर लगाने लगे हैं। विनेश ने आरोप लगाया कि लोगों को हजम नहीं हो रहा है कि कोई लड़की जुलाना विधानसभा से पहली बार टिकट लेकर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 29th 2024 03:38 PM
लापता पोस्टर पर विनेश फोगाट की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, बोलीं - लोगों को हजम नहीं हो रही मेरी जीत !

लापता पोस्टर पर विनेश फोगाट की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, बोलीं - लोगों को हजम नहीं हो रही मेरी जीत !

जींद: कांग्रेस विधायक और रेसलर विनेश फोगाट आज जींद के जुलाना पहुंची जहां उन्होंने खुद के लापता होने के पोस्टरों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।


जुलाना में मीडिया से बात करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि यह बहुत छोटी सोच है। विनेश ने कहा कि विधायक बने महज़ एक ही महीना हुआ है और इतने में ही लोग मेरे गुमशुदा होने के पोस्टर लगाने लगे हैं। विनेश ने आरोप लगाया कि लोगों को हजम नहीं हो रहा है कि कोई लड़की जुलाना विधानसभा से पहली बार टिकट लेकर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची है।

विनेश फोगाट ने कहा कि वह सब को बताना चाहती हैं कि वह जुलाना में ही है, जिंदा हैं और कहीं लापता नहीं हुई हैं । विनेश ने कहा कि वे अपनों के बीच रही हैं और अपनों के बीच ही हमेशा रहेंगी।

आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले दिनेश फोगाट के लापता होने के पोस्टर वायरल हुए थे जिस पर विनेश फोगाट की टीम की ओर से प्रतिक्रिया भी आई थी कि उन्हें महाराष्ट्र चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक जिम्मेदारी दी गई है जिसकी वजह से वह विधानसभा में मौजूद नहीं हो पाईं . 

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK