PUBG खेलने से मना किया तो कर ली खुदकुशी ! कुरुक्षेत्र में सामने आया सनसनीखेज़ मामला
ब्यूरो: कुरुक्षेत्र में महज पबजी खेलने से मना करने पर एक किशोर द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. GRP ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को फिलहाल सौंप दिया है. किशोर का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था.
जीआरपी सब इंस्पेक्टर कमल राणा ने
बताया कि मृतक किशोर अरुण राजकीय स्कूल कनीपला में 9वीं कक्षा में पढ़ता था. स्कूल आने के बाद वो अक्सर पबजी गम खेलता रहता था
जिससे उसकी पढ़ाई खराब होने लगी थी. परिजनों ने जब पबजी गेम खेलने से मना किया तो
उसे इतना बुरा लगा कि दिल्ली-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर जाकर खुदकुशी कर ली.
पुलिस के मुताबिक धीरपुर रेलवे स्टेशन
के पास ट्रैक से शव की बरामदगी हुई है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे
में लेकर शिनाख्त करवाई. मृतक किशोर की पहचान शादीपुर शहीदां गांव के 15 वर्षीय
अरुण के तौर पर हुई है.
- With inputs from our correspondent