Thu, May 9, 2024
Whatsapp

भारत की स्पिन बॉलिंग से खौफ में 'कंगारू', भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया के सामने ये हैं दो बड़ी चुनौतियां

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। ऑस्ट्रेलिया ने तैयारियों के लिए बेंगलुरु में कैंप किया है। यहां ऑस्ट्रेलिया स्पिन और टर्निंग विकेट पर अभ्यास कर रही है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत के घेरलू खिलाड़ियों को नेट बॉलर्स के तौर पर शामिल किया है। वहीं, भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर लोहा लेने के लिए तैयार है।

Written by  Vinod Kumar -- February 06th 2023 11:56 AM
भारत की स्पिन बॉलिंग से खौफ में 'कंगारू', भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया के सामने ये हैं दो बड़ी चुनौतियां

भारत की स्पिन बॉलिंग से खौफ में 'कंगारू', भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया के सामने ये हैं दो बड़ी चुनौतियां

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। ऑस्ट्रेलिया ने तैयारियों के लिए बेंगलुरु में कैंप किया है। यहां ऑस्ट्रेलिया स्पिन और टर्निंग विकेट पर अभ्यास कर रही है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत के घेरलू खिलाड़ियों को नेट बॉलर्स के तौर पर शामिल किया है। वहीं, भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर लोहा लेने के लिए तैयार है। 

कंगारू टीम भारतीय स्पिन अटैक से खौफजदा, लेकिन भारतीय टीम अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर चिंतित है। टीम में ओपनिंग जोड़ी को लेकर भी कन्फ्यूजन है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग किससे करवाई जाए। अभी तक केएल राहुल ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते आए हैं, लेकिन बीते कुछ वक्त में शुभमन गिल ने रनों को पहाड़ खड़ा कर दिया है। इससे केएल राहुल के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।


भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा, भारतीय टीम के सामने चुनौती है कि ऑस्ट्रेलिया पर शुरुआत से दबाव बनाया जाए और कंगारु टीम को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया जाए। ऐसे में नागपुर में कौन-सी ओपनिंग जोड़ी देखने को मिलेगी, यह संकट है। अगर मौजूदा फॉर्म और भविष्य को देखें तो टीम इंडिया रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल के साथ जा सकती है, वहीं, केएल राहुल को मध्यक्रम में मौका मिल सकता है।

शुभमन गिल ने साल 2023 की दमदार शुरुआत की और रनों का पहाड़ बना दिया। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट के लिए एक चुनौती है, क्योंकि जिस स्पॉट पर वह रन बना रहे हैं अगर उन्हें वहां नहीं खिलाया जाता है तब टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े हो सकते हैं। खास बात यह है कि केएल राहुल और शुभमन गिल दोनों ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ी है।

वहीं, विकेटकीपिंग को लेकर भी भारतीय टीम चिंतित है। नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे के बाद से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। ये भी एक सवाल है। टीम में केएस भरत, ईशान किशन शामिल हैं। केएस भारत लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है। वहीं, ईशान किशन का बल्ला वनडे में दोहरा शतक जमान के बाद से खामोश है। ऐसे में केएस भरत को मौका मिलना तय लग रहा है। 

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...