Tue, Sep 26, 2023
Whatsapp

World Cup 2023: ICC के नए नियम से क्रिकेट फैंस नाराज, अब 2 साल के बच्चों की भी खरीदनी पड़ेगी मैच की टिकट

आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्वकप का मैच देखने के लिए इस बार माता-पिता को अपने साथ दो साल के बच्चे का भी टिकट लेने पर किर्केट प्रेमियों में भारी रोष देखा जा रहा है।

Written by  Rahul Rana -- September 05th 2023 01:17 PM
World Cup 2023: ICC के नए नियम से क्रिकेट फैंस नाराज, अब 2 साल के बच्चों की भी खरीदनी पड़ेगी मैच की टिकट

World Cup 2023: ICC के नए नियम से क्रिकेट फैंस नाराज, अब 2 साल के बच्चों की भी खरीदनी पड़ेगी मैच की टिकट

धर्मशाला : आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्वकप का मैच देखने के लिए इस बार माता-पिता को अपने साथ दो साल के बच्चे का भी टिकट लेने पर किर्केट प्रेमियों में भारी रोष देखा जा रहा है। नए आदेशों के अनुसार बिना टिकट दो साल और उससे अधिक उम्र के बच्चे को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। आईसीसी की नई गाइडलाइन में इसे शामिल किया गया है। 


बाकायदा, दो साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के टिकट का महत्वपूर्ण मैसेज बुक माई शो में ऑनलाइन टिकट बुक करते समय स्क्रीन पर ही हाई लाइट हो रहा है। ऐसे में जो भी माता-पिता अपने बच्चों के साथ मैच देखने जाना चाहते हैं वे पहले ही टिकट बुक कर लें। आईपीएल और अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान देखा गेया कि जो माता-पिता अपने साथ छोटे बच्चों को ले गए थे, उन्होंने बच्चे कुर्सी पर बैठा दिए।  इससे कई जगह हंगामे का माहौल देखा गया और टिकट के बावजूद कई लोगों को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। 

मैच के दौरान बीच में एक बार गेट के बाहर आने के बाद दर्शकों को दोबारा स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। आईसीसी की नई गाइडलाइन विश्वकप के मैचों के लिए चयनित क्रिकेट स्टेडियमों में प्रवेश के लिए रहेगी। इसको लेकर जानकारी ऑनलाइन टिकट बुक करते समय बुक माई शो कंपनी की वेबसाइट पर हाई लाइट हो रही है। नियमों के तहत मैच वाले दिन माता-पिता के साथ आए दो साल के बच्चे को बिना टिकट प्रवेश नहीं मिलेगा। मैच के दौरान एक बार स्टेडियम के बाहर आने के बाद किसी दर्शक को दोबारा स्टेडियम में प्रवेश भी नहीं मिलेगा।

हालांकि दो साल के बच्चे की टिकट को लेकर राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, शिमला, पालमपुर आदि क्षेत्रों से आए क्रिकेट प्रेमियों ने उसे उचित नहीं  ठहराया तथा बच्चों की टिकट फ्री करने की बात कही।

 

आपको बता दें कि विश्वकप में कुल 12 मैदानों में 58 मैचों का आयोजन किया जाएगा। 10 अभ्यास मैच होंगे। विश्व कप के पांच मुकाबले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाएंगे। 7 अक्तूबर को बांग्लादेश- अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला होगा। 10 को बांग्लादेश - इंग्लैंड, 17 को दक्षिण अफ्रीका- नीदरलैंड, 22 अगस्त को भारत- न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी। अंतिम मुकाबला 28 अगस्त को न्यूजीलैंड और ऑस्टेलिया के बीच खेला जाएगा। 

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...