Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

सड़क पर दोस्तों के साथ टहलते हुए युवक को आई छींक, अच्छे-खासे लड़के की एक सेकेंड में हो गई मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 05th 2022 11:39 AM
सड़क पर दोस्तों के साथ टहलते हुए युवक को आई छींक, अच्छे-खासे लड़के की एक सेकेंड में हो गई मौत

सड़क पर दोस्तों के साथ टहलते हुए युवक को आई छींक, अच्छे-खासे लड़के की एक सेकेंड में हो गई मौत

Viral Video: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अचानक से काल का ग्रास बन रहे लोगों की मौत के वीडियो और खबरें खूब देखने को मिल रही है। बिल्कुल स्वस्थ दिख रहे लोग एक सेकेंड के भीतर आंखों के सामने देखते ही देखते मौत का शिकार हो रहे हैं। कभी पार्टी में डांस करते तो कभी बातचीत करते करते ही लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं। 

हाल ही में यूपी में दूल्हे के गले में बरमाला डालते ही दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। अब यूपी से एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे चलते फिरते ही एक युवक ने अचानक ही बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। वीडियो को देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।


जानकारी के अनुसार पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ रास्ते में चलता दिखाई दे रहा है। इस दौरान युवक मुंह पर हाथ रखकर जोर से छींकता है और अगले ही औंधे मुंह पल में जमीन पर गिर जाता है। इससे पहले की उसके साथ चल रहे दोस्त उसे जमीन से उठाते उसकी मौत हो जाती है। 

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK