Advertisment

क्या डेरे की कमान अपने हाथ में लेगी हनीप्रीत, राम रहीम से मुलाकात के क्या हैं मायने?

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
क्या डेरे की कमान अपने हाथ में लेगी हनीप्रीत, राम रहीम से मुलाकात के क्या हैं मायने?
Advertisment
रोहतक। (अंकुर सैनी) डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत पिछले 1 महीने से जेल में बंद राम रहीम से मिलने के लिए बेताब थी। सोमवार को वो बेताबी हकीकत में बदल गई और हनीप्रीत की राम रहीम से मुलाक़ात हुई। हनीप्रीत सोमवार दोपहर रोहतक की सुनारियां जेल पहुंची और गुरमीत राम रहीम से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान वो भावुक भी हो गईं। गौर हो कि साध्वी यौन शौषण व पत्रकार छत्रपति की हत्या के मामले में डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पिछले 2 साल से ज्यादा वक्त से रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। गुरमीत की सबसे बड़ी राजदार या फिर यूं कहें कि गुरमीत की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत एक दूसरे से मुलाकात के लिए तरस रहे थे।
Advertisment
Honeypreet 2 क्या डेरे की कमान अपने हाथ में लेगी हनीप्रीत, राम रहीम से मुलाकात के क्या हैं मायने? पंचकूला हिंसा के कुछ समय के बाद हनीप्रीत को अंबाला जेल में बंद किया गया था। लेकिन पिछले महीने की 6 तारीख को ही हनीप्रीत अंबाला जेल से बाहर आई थी। जिसके बाद सबसे पहले उसने अपने मुंह बोले पिता गुरमीत राम रहीम से मिलने का प्रयास किया था। लेकिन हर बार किसी न किसी कारण से वो मुलाकात सिर्फ प्रयास ही बनकर रह जाती। हनीप्रीत और राम रहीम के बीच पुलिस प्रशासन सबसे बड़ी अड़चन बनता जा रहा है। लेकिन हनीप्रीत के लंबे प्रयासों के बाद सोमवार को आखिरकार उसकी मुलाकात डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से हो गई। Honeypreet 1 क्या डेरे की कमान अपने हाथ में लेगी हनीप्रीत, राम रहीम से मुलाकात के क्या हैं मायने? सूत्रों के अनुसार सुनारियां जेल में राम रहीम से मुलाकात के दौरान हनीप्रीत ने पूरे 20 मिनट तक इंटरकॉम से बातचीत की। माना जा रहा है कि डेरे में चल रहे आपसी विवाद और समस्याओं के साथ-साथ आगामी देख रख को लेकर ये बातचीत हुई है। सूत्रों ने बताया कि इस बातचीत और मुलाकात के दौरान हनीप्रीत कुछ देर के लिए भावुक भी हो गई थीं। सूत्रों की माने तो जेल में पिता- पुत्री के बीच सिर्फ एक शीशे की दीवार का फासला था। दोनों एक दूसरे को देख पा रहे थे और बातचीत सिर्फ इंटरकॉम के जरिए हो रही थी। तकरीबन 20 मिनट की मुलाकात के बाद सुनारियां जेल से हनीप्रीत बाहर निकली और वापस सिरसा के लिए रवाना हो गई। ऐसे में अब चर्चा है कि क्या हनीप्रीत डेरे की कमान अपने हाथ में लेगी? गुरमीत राम रहीम से हनीप्रीत की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। लेकिन अभी तक इस बारे कोई भी पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। देखना होगा कि इस मुलाकात के बाद हनीप्रीत क्या कदम उठाती है। यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार पर सख्त हरियाणा सरकार, ऐसे कर सकते हैं शिकायत ---PTC NEWS----
meeting sunaria-jail honeypreet haryana-latest-news gurmeet-ram-rahim ptc-news-haryana dera-saccha-sauda haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment