Advertisment

HRTC कर्मियों की हड़ताल, सरकार को दी ये चेतावनी

author-image
Arvind Kumar
New Update
HRTC कर्मियों की हड़ताल, सरकार को दी ये चेतावनी
Advertisment
शिमला। शिमला में एचआरटीसी कर्मचारियों की हड़ताल शनिवार को भी जारी है। शिमला से आज चंडीगढ़, दिल्ली, धर्मशाला रूटों पर कोई बस नहीं चली। शिमला शहर के भीतर भी एचआरटीसी बस सेवा बंद है। जिला शिमला में एचआरटीसी बस सेवा पूरी तरह ठप है। हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने आरएम का तबादला रद्द न करने पर पूरे प्रदेश में बसों का संचालन बंद करने का एलान किया है। publive-image
Advertisment
publive-imageवहीं हमीरपुर में भी एचआरटीसी कर्मचारियों ने प्राइवेट बसों को बस अड्डे के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया। संयुक्त समन्वय समिति लोकल यूनिट के सचिव देवीचंद शर्मा और ड्राइवर यूनियन के चेयरमैन मान सिंह ने बताया कि जब तक आरएम नेगी का तबादला रद्द नहीं होता बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों का आरोप है कि एचआरटीसी प्रबंधन लगभग 3 साल से उनके पेंडिंग ओवरटाइम चार्जेस भुगतान नहीं कर रहा है इसके अलावा 4-9-14, पीस मिल वर्कर को अनुबंध पर लाने, मेडिकल बिलों का भुगतान और समय पर सैलरी न देने की मुख्य मांग है। publive-imageएचआरटीसी कर्मचारियों का आरोप है कि निजी बस ऑपरेटरों के दबाव में एचआरटीसी प्रबंधन ने लोक आरएम का शिमला से तबादला कर दिया। जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिमला आरएम कर्मचारियों के पक्ष में थे व उनके हक की बात करते थे। इसलिए उनको बदला गया है। यदि एचआरडीसी प्रबंधन उनकी मांगों को नहीं मानता है तो हड़ताल अनिश्चितकालीन कर दी जाएगी और पूरे प्रदेश में एचआरटीसी की बसें नहीं चलेंगी।  -
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment