Advertisment

शाहाबाद अनाज मंडी सूरजमुखी की खरीद में भारी घोटाला, किसानों को लगाया जा रहा था चूना

author-image
Vinod Kumar
New Update
शाहाबाद अनाज मंडी सूरजमुखी की खरीद में भारी घोटाला, किसानों को लगाया जा रहा था चूना
Advertisment
कुरुक्षेत्र/अशोक यादव: शाहाबाद अनाज मंडी में सूरजमुखी की खरीद में भारी घोटाला सामने आया है। यहां पर किसानों से मंडी के कुछ लोग सूरजमुखी औने पौने दामों पर खरीद लेते हैं और बाद में सरकारी रेट पर बेचकर मुनाफा कमाते हैं। बीती रात भी किसानों ने एक सूरजमुखी से लदी ट्राली व बारदाने से भरी कार को मंडी में काबू कर लिया और जब किसानों ने उससे बातचीत की तो अज्ञात लोग ट्राली को वहीं छोड़ ट्रैक्टर और कार लेकर फरार हो गए, जिस पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता व किसान मंडी में पहुंचे और रिकॉर्ड का मिलान किया।
Advertisment
publive-image इस रिकॉर्ड में 37 किसान ऐसे पाए गए जो न तो मंडी में आए और न माल आया, लेकिन कागजों में माल बिका दिखाया गया। 37 किसानों की लगभग 700 क्विंटल सूरजमुखी बैठती है जिसमें लाखों रुपए का घोटाला है। राकेश बैंस ने कहा कि यह सारा फर्जीवाड़ा केवल सूरजमुखी की अंतिम खरीद 30 जून के दिन का है और यदि जांच की जाए तो एक बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। publive-image वही जांच करने पर पाया गया कि एक मुनिम ने किसान से सस्ते दामों पर सूरजमुखी को खरीदकर सरकारी रेट पर बेच दिया गया, जिसके खिलाफ अनाज मंडी सेक्टरी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, खरीद एजेंसियों ने भी अवैध बारदाने व अवैध सूरजमुखी लाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया है। publive-image अनाज मंडी सेक्टरी कृष्ण मलिक ने कहा कि कल भारतीय किसान यूनियन, आढ़ती, मुनीम, खरीद एजेंसी व किसान सभी एक सांझी बैठक बुलाई गई है। सब के समन्वय से इस घटना पर कार्रवाई अम्ल में लाई जा सके।-
grain-market scam sunflower shahabad
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment