Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

3 साल के बच्चे को थाने में छोड़कर फरार हुए मां-बाप...पुलिस ने की देखभाल, हर डिमांड की पूरी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 13th 2022 01:00 PM -- Updated: February 13th 2022 01:05 PM
3 साल के बच्चे को  थाने में छोड़कर फरार हुए मां-बाप...पुलिस ने की देखभाल, हर डिमांड की पूरी

3 साल के बच्चे को थाने में छोड़कर फरार हुए मां-बाप...पुलिस ने की देखभाल, हर डिमांड की पूरी

पंचकूला/उमंग: पंचकूला थाना में घरेलू विलाद को सुलझाने पहुंचे पति पत्नी अपने तीन साल के बच्चे को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों से संपर्क करने की कोशिश भी की, लेकिन बच्चे के माता पिता ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद पंचकूला पुलिस ने बच्चे की देखभाल की। पंचकूला महिला थाना में तैनात एसआई रीटी देवी ने कहा कि मोरनी एरिया के कोलयो गांव के पति पत्नी आपसी झगड़े के चलते थाने में पहुंचे थे। उनके साथ उनका तीन साल का बच्चा भी था। पुलिस ने दोनों (पति पत्नी) को बाहर जाकर अकेले में बातचीत कर मामला सुलझाने के लिए कहा था, लेकिन दोनों बाहर से ही फरार हो गए और बच्चे को वहीं छोड़ गए। पूरा दिन पुलिस दोनों को फोन पर संपर्क करती रही, लेकिन दोनों में से कोई भी थाने में नहीं आया। Husband wife absconding leaving 3 year old child in Panchkula police station इस दौरान 3 साल के बच्चे को पूरा दिन महिला थाना के पुलिस कर्मियों ने बड़े अच्छे से संभाल कर रखा उस बच्चे के लिए दूध की बोतल का इंतजाम किया गया। कुछ देर बाद बच्चा चॉकलेट की भी डिमांड करने लगा, तो उसके लिए चॉकलेट और कुछ खिलौने भी लाए गए। सबसे अच्छी बात यह रही कि बच्चे ने जिस चीज की डिमांड की उस बच्चे को वही चीज बाजार से लाई गई। Husband wife absconding leaving 3 year old child in Panchkula police station यहां तक कि की पुलिसकर्मियों की कैप भी डालने की बच्चे ने जिद की और महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान ने भी अपनी कैप उतार कर उस बच्चे के सर पर रखी जिससे बच्चा भी बहुत खुश हुआ। जब यह मामला पंचकूला DCP मोहित हांडा और पंचकूला के कमिश्नर सौरव सिंह के संज्ञान में पहुंचा तो उस बच्चे के मां-बाप को सख्ती से बुलाया गया पर उस बच्चे को लेने उसकी मां तो नहीं बल्कि उसका पिता आया। Husband wife absconding leaving 3 year old child in Panchkula police station जननायक जनता पार्टी से अजय गौतम और सुदेश रानी उस बच्चे के पिता को लेकर महिला थाना में पहुंचे और वह बच्चा पुलिसकर्मियों ने देर रात उसके पिता को लौटा दिया। इस पूरे घटनाक्रम को एसएचओ नेहा चौहान एएसआई रीटा देवी भी इस पूरे केस को हैंडल करती नजर आईं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK