Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

स्टेडियम खाली करवाकर कुत्ता टहलाने वाले IAS दंपत्ति का 3500 KM ट्रांसफर, सोशल मीडिया पर मजे लेने लगे लोग

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 27th 2022 11:06 AM
स्टेडियम खाली करवाकर कुत्ता टहलाने वाले IAS दंपत्ति का 3500 KM ट्रांसफर, सोशल मीडिया पर मजे लेने लगे लोग

स्टेडियम खाली करवाकर कुत्ता टहलाने वाले IAS दंपत्ति का 3500 KM ट्रांसफर, सोशल मीडिया पर मजे लेने लगे लोग

दिल्ली में IAS दंपत्ति को स्टेडियम खाली करवाकर अपने कुत्ते टहलाना इतना महंगा पड़ जाएगा ये कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। सोशल मीडिया मामला सामने आने के बाद इस आईएएस दंपत्ति को लोग खूब लताड़ लगा रहे थे। इसके बाद सरकार ने हरकत में आते हुए दोनों का ट्रांसफर कर दिया। आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख और उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा को अरुणाचल प्रदेश में ट्रांसफर कर दिया गया है। दरअसल आईएएस दंपत्ति पर आरोप था कि उन्होंने अपने कुत्ते को घुमाने के लिए दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम को खाली करवा दिया। उस समय कई एथलीट अपनी प्रैक्टिस कर रहे थे। आईएएस दंपत्ति ने स्टेडियम को इसलिए खाली करवाया, ताकि उनके कुत्ते कोई परेशानी ना हो। IAS Sanjeev Khirwar and Rinku Dugga transferred arunachal and ladakh आईएएस दंपत्ति का एक फोटो भी वायरल हुआ था। फोटो में आईएएस दंपत्ति अपने कुत्ते के साथ स्टेडियम में आराम से टहलते हुए नजर आ रहे हैं। खिलाड़ियों और कोच ने आरोप लगाया था कि दोनों शाम के समय स्टेडियम को खाली करवा देते थे। मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सरकार ने फौरन हरकत में आते हुए दोनों का ट्रांसफर कर दिया। IAS Sanjeev Khirwar and Rinku Dugga transferred arunachal and ladakh अब सोशल मीडिया पर लोग इस खबर पर जमकर चुटकी ले रहे हैं। लोग गूगल पर सर्च करने लगे हैं कि अरुणाचल और लद्दाख के बीच की दूरी कितनी है। कोई लद्दाख और अरुणाचल के बीच की दूरी की तस्वीरें सांझा कर मजे ले रहा है। आईएएस अधिकारी को सोशल मीडिया पर उनके कुत्ते को लेकर भी कई तरह की सलाह दी जा रही है। फिलाहल दोनों ही सोशल मीजिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। arunachal and ladakh संजीव खिरवार 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। खिरवार दिल्ली के रिवेन्यू कमिश्नर थे। इसके साथ वो दिल्ली के पर्यावरण विभाग के सचिव भी थे। उन्होंने अपना करियर चंडीगढ़ में बतौर एसडीएम शुरू किया था। पूरे मामले पर संजीव खिरवार ने कहा कि उन्होंने स्टेडियम खाली नहीं करवाया, लेकिन वो कुत्ते के साथ टहलने के लिए स्टेडियम जरूर जाते थे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK