Thu, Dec 25, 2025
Whatsapp

मोहम्मद रिजवान को मिला आईसीसी का बड़ा पुरस्कार, इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर भी शामिल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 23rd 2022 05:34 PM -- Updated: January 23rd 2022 05:48 PM
मोहम्मद रिजवान को मिला आईसीसी का बड़ा पुरस्कार, इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर भी शामिल

मोहम्मद रिजवान को मिला आईसीसी का बड़ा पुरस्कार, इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर भी शामिल

ICC Awards T20I Cricketer Of The Year: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और इंग्लैंड की टैमी ब्युमोंट को 2021 में शानदार प्रदर्शन के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला टी20 क्रिकेटर चुना। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ जानेमन मलान को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला। पाकिस्तान के इस सलामी बल्लेबाज का 2021 में टी20 इंटरनेशनल में हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। रिजवान ने पिछले साल सिर्फ 29 मैच में 73.66 की औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 1,326 रन बनाए।बल्ले से शानदार प्रदर्शन के अलावा रिजवान ने विकेट के पीछे भी प्रभावित किया और उन्होंने पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई, रिजवान टूर्नामेंट के तीसरे शीर्ष स्कोरर रहे थे। भारत के खिलाफ भी शानदार अविजित पारी खेली थी। जबकि ब्युमोंट महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में साल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं ओमान के कप्तान जीशान मकसूद और ऑस्ट्रिया के एंड्रिया-मे जेपेडा को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के लिए आईसीसी एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 चुना गया है। यह पुरुष और महिला क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा नामित व्यक्तिगत पुरस्कारों का पहला सेट है।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK