
गुरुग्राम/नीरज वशिष्ठ: सरस्वती कुंज में बनी अवैध झुग्गियों पर डीटीपी ने बुलडोजर चला दिया। सरस्वती कुंज में करीब 15 हजार अवैध झुग्गियां बनी हुई हैं इन सभी झुग्गियों को हटाने के आदेश सीएम मनोहर लाल ने डीटीपी डिपार्टमेंट को दिए थे। तीन दिनों तक इन अवैध झुग्गियों को हटाने का काम जारी रहेगा।
गुरुग्राम के सरस्वती कुंज में पिछले काफी समय से अवैध झुग्गियों को हटाने का मामला गर्माया हुआ था। इस पूरे मामले को लेकर सीएम मनोहर लाल ने बकायदा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट को आदेश जारी किए थे कि इन सभी अवैध झुग्गियों को यहां से तुरंत हटाया जाए और इसी मामले को लेकर डीटीपी आरएस भाट को कमान सौंपी गई थी।
डीटीपी ने इन झुग्गियों का मुआयना कर यहां बकायदा मुनादी भी कराई थी कि इन सभी झुग्गियों में से लोग इन्हें खाली कर यहां से निकल जाएं, लेकिन इसके बावजूद भी इन झुग्गियों को खाली नहीं किया गया, जिसके बाद आज डीटीपी ने यहां बुलडोजर चलाकर झुग्गियों को तोड़ा।
दरअसल सरस्वती कुंज सोसायटी की इस जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से झुग्गियां बनाई हुई थीं और इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों से पैसे वसूल किए जाते थे, इसकी शिकायत कई दफा सीएम मनोहर लाल को की गई, जिसके बाद सीएम ने आदेश जारी किए कि सभी झुग्गियों को यहां से हटाया जाए यह पूरी तरह से अवैध बनी हुई हैं।
डीटीपी ने साफ कर दिया है कि जो लोग दोबारा यहां झुग्गियां बना लिया करते थे अब उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी न केवल एफआईआर दर्ज कराई जाएगी बल्कि कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई कर उन्हें सबक सिखाया जाएगा, जिससे कि वह आगे फिर किसी तरह से अवैध झुग्गियों को ना बसाएं।