Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

भारत की चीन को दू टूक चेतावनी, कहा: लद्दाख बॉर्डर से दूर रहें चीनी फाइटर जेट

Written by  Vinod Kumar -- August 05th 2022 03:48 PM
भारत की चीन को दू टूक चेतावनी, कहा:  लद्दाख बॉर्डर से दूर रहें चीनी फाइटर जेट

भारत की चीन को दू टूक चेतावनी, कहा: लद्दाख बॉर्डर से दूर रहें चीनी फाइटर जेट

पिछले लंबे समय से भारत और चीन के बीच लगातार तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई हैं। चीन अपनी विस्तारवादी सोच को छोड़ना नहीं चाहता। चीन समय समय पर सीमा पर उकसाने और तनाव पैदा करने वाली हरकतों को अंजाम देता रहा है। चीन की हरकतों के कारण दोनों देशों के बीच हमेशा तनाव बना रहता है। हाल ही में बताया गया था कि एलएसी के नजदीक चीनी फाइटर विमान उड़ान भरते नजर आए। ये विमान भारतीय सीमा के काफी नजदीक थे। पूर्वी लद्दाख में पिछले 45 दिनों में चीन की तरफ से वायु क्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया जा चुका है। सेना के अधिकारी सीमा के नजदीक मंडरा रहे इन चीनी लड़ाकू विमानों पर लगातार नजर बनाए हुए थे। अब इसी मुद्दे को चीन के सामने एक बैठक में उठाया गया है। चीन की हरकतों को लेकर भारत ने कड़ा एतराज जताया है। भारत ने कड़े शब्दों में चीन को कहा है कि अपने विमानों को लद्दाख बॉर्डर से दूर रखे। दरअसल भारतीय सेना और चीनी कमांडरों के बीच लद्दाख के चुशुल मोल्डो में मंगलवार को एक अहम बैठक हुई थी। चीन की ओर से किए जा रहे वायु क्षेत्र के उल्लंघन का मामला बैठक में भारत ने उठाया था। बैठक में भारत की ओर शामिल सेना के अधिकारियों ने कहा कि चीन एलएसी पर 10 किलोमीटर के नो फ्लाई जोन (सीबीएम) के नियमों का पालन करे। दोनों देशों के बीच हुई इस बैठक में मेजर जनरल रैंक के अधिकारी शामिल हुए थे। पहली बार एयर फोर्स के एयर कोमोडोर भी दोनों देशों की बैठक में मोजूद रहे।  


Top News view more...

Latest News view more...