Advertisment

सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा

author-image
Arvind Kumar
New Update
सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा
Advertisment
अंबाला। भारतीय सेना में होने वाली
Advertisment
सैनिक जीडी और क्लर्क की भर्ती कोरोना की वजह से रद्द कर दी गई है। इन पदों पर होने वाली भर्ती को पहले भी कई बार कोरोना का हवाला देकर स्थगित किया गया था। ऐसे में अब 23 फरवरी से इन पदों पर भर्ती शुरू होनी थी और आज तक आवेदकों के एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए तो सैंकड़ों की संख्या में युवा अंबाला छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय पहुंच गए। publive-image Army Recruitment Canceled सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा अंबाला में सेना द्वारा युवाओं को कोरोना का हवाला देकर भर्ती रद्द किये जाने की जानकारी दी गई। जिसके बाद सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं को अपना सपना टूटता हुआ नजर आया। उन्होंने भर्ती रद्द किये जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। युवाओं का कहना है कि पहले ही 2 साल से कोई भर्ती नहीं हुई और अब ये भर्ती होने जा रही थी तो उसे भी कोरोना का हवाला देकर रद्द कर दिया गया।
Advertisment
publive-image Army Recruitment Canceled सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा युवाओं की माने तो इस भर्ती में बहुत से युवा ऐसे थे जिनके लिए सेना में भर्ती होने का यह अंतिम मौका था। ऐसे में हजारों युवाओं की उम्र निर्धारित आयु सीमा से ज्यादा हो जाएगी और वो भविष्य में भर्ती नहीं हो पाएंगे। publive-image Army Recruitment Canceled सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा सेना के भर्ती कार्यालय में जब युवाओं की बात नहीं बनी तो सैंकड़ों युवा इकट्ठा होकर अंबाला के उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां पहुंचकर युवाओं ने भर्ती रद्द न करने की गुहार लगाई। युवाओं की माने तो उन्होंने उपायुक्त को शिकायत सौंपकर अपनी मांग बताई है। युवाओं का कहना है कि वो बीते कई सालों से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अब सेना के इस फैसले से उनके सपने टूट जायेंगे। -
indian-army-recruitment-haryana army-recruitment-canceled sena-bharti-hindi-news indian-army-jobs sena-bharti-rally army-recruitment-rally-2021
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment