Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

एक नहीं होगा चौटाला परिवार, अर्जुन चौटाला ने दुष्यंत परिवार को कहा गद्दार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 28th 2021 04:32 PM
एक नहीं होगा चौटाला परिवार, अर्जुन चौटाला ने दुष्यंत परिवार को कहा गद्दार

एक नहीं होगा चौटाला परिवार, अर्जुन चौटाला ने दुष्यंत परिवार को कहा गद्दार

कुरुक्षेत्र: पिछले दिनों अजय चौटाला ने चौटाला परिवार के दोबारा से एक होने पर बयान दिया था। अब इस पर कुरुक्षेत्र पहुंचे अर्जुन चौटाला ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के मुताबिक गद्दारों का इनेलो में कोई स्थान नहीं है। अर्जुन चौटाला के इस बयान से साफ है कि अभी चौटाला परिवार के बीच की दूरियां अभी खत्म नहीं होगी। दरअसल पिछले दिनों एक कार्यक्रम में अजय चौटाला ने कहा था कि चौटाला परिवार के एक होना पर घर के बुजुर्गों को फैसला लेना है। इसके बाद लोगों में चौटाला परिवार के एक होने की अटकलें तेज हो गई थी, लेकिन अब अर्जुन चौटाला के बयान से साफ है कि चौटाला परिवार के बीच पैदा हुई खाई अभी मिटने वाली नहीं है। [caption id="attachment_562394" align="alignnone" width="300"]INLD arjun chautala  dushyant chautala, इनेलो, अर्जुन चौटाला, दुष्यंत चौटाला अजय चौटाला फाइल फोटो[/caption] वहीं, अर्जुन चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन शांत होने पर गुरनाम सिंह चढूनी को चिंता सता रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव पार्टी कार्यकर्ता लड़ेंगे, लेकिन पार्टी सिंबल का प्रयोग नहीं होगा, क्योंकि पंचायत चुनाव भाईचारे का चुनाव होता है। [caption id="attachment_562395" align="alignnone" width="300"]INLD arjun chautala  dushyant chautala, इनेलो, अर्जुन चौटाला, दुष्यंत चौटाला सिंबल पर पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी INLD :अर्जुन चौटाला[/caption] चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की बढ़त पर उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस से तंग आ चुकी है और इसके विकल्प के रूप में जो भी मिलेगा उसे सफलता मिलना तय है। हरियाणा मंत्रिमंडल में देवेंद्र बबली और कमल गुप्ता के शामिल होने पर अर्जुन चौटाला ने कहा कि दोनों को सत्ता का लालच है, लेकिन जननायक जनता पार्टी सत्ता की सबसे लालची पार्टी है। [caption id="attachment_562396" align="alignnone" width="300"]INLD arjun chautala  dushyant chautala, इनेलो, अर्जुन चौटाला, दुष्यंत चौटाला जजपा सत्ता की लालची: अर्जुन चौटाला[/caption]


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK